KGMU में 500 रुपए के चक्कर में फंसा मरीज, PRO ने दिलाए पैसे
किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में मंगलवार (25 जुलाई) को ब्लड (खून) की रसीद कटाने गए मरीज के परिजन से महिला कर्मचारी ने अभद्रता की।
लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में मंगलवार (25 जुलाई) को ब्लड (खून) की रसीद कटाने गए मरीज के परिजन से महिला कर्मचारी ने अभद्रता की। दरअसल अनूप सिंह दोपहर 12 बजे 3 नंबर काउंटर पर रसीद कटाने गए थे। पीड़ित ने बताया कि छोटी खिड़की होने के चलते 500 रुपए का नोट काउंटर में हाथ से छूटकर गिर गया। पीड़ित ने जब महिला कर्मचारी से रुपए वापस मांगे तो महिला कर्मचारी युवक से अभद्रता करने लगी।
पीड़ित द्वारा कई बार निवेदन करने पर महिला कर्मचारी ने शाम 7 बजे तक इंतजार करने को बोला। पीड़ित ने इस संबंध में कुलपति डॉक्टर एम.एल.बी. भट्ट को लिखित एप्लीकेशन दी। पीआरओ राजीव श्रीवास्तव ने बीच-बचाव कर पीड़ित को 4 चार बजे महिला कर्मचारी से 500 रुपए दिलवाए।
केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में आए दिन मरीजों के तीमानदारों और सुरक्षाकर्मियों, नर्स आदि से झड़प होती रहती है। सोमवार (24 जुलाई) को सिक्योरिटी गार्ड ने दबंगई कर परिजनों से बदसलूकी की थी। इलाज के लिए आए परिजनों के रुपए गायब हो गए। इस तरह की घटनाएं केजीएमयू में इन दिनों लगातर होने लगी हैं। आला अधिकारी इस पर लगाम लगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन मरीजों के साथ हो रही घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
यह भी पढ़ें .... KGMU के इन छात्रों को मिलेगा सिडनी जाने का मौका, सीखेंगे चिकित्सीय बारीकियां
दूसरे स्टॉफ भी कर रहे थे मदद
पीड़ित अनूप ने बताया कि जब यह घटना हुई तो मैंने दूसरे कर्मचारियों से शिकायत की, पर किसी ने भी साथ नहीं दिया। दूसरे लोग भी उसी महिला कर्मचारी के हां में हां मिला रहे थे। पीआरओ की मदद से रुपए वापस मिले हैं।
मरीज के इलाज में हुई देरी
पीड़ित ब्लड सैंपल की रसीद कटाने गया था। उसके पास केवल 500 रुपए ही पड़े थे। महिला कर्मचारी के द्वारा पैसे न देने पर पूरी प्रक्रिया में समय लग गया। इस तरह से मरीज के इलाज पर भी प्रभाव पड़ा।
500 रुपए के चक्कर में 5 घंटे
पीड़ित को अपने ही 500 रुपए पाने में करीब 5 घंटे का समय लग गया। दिनभर मरीज के परिजन परेशान हुए। पीआरओ राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि मामला संज्ञान में आने पर तुरंत कार्रवाई कर तीमारदार के रुपए महिला स्टॉफ से दिलवा दिए गए। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को केजीएमयू प्रशासन ने सतर्क रहने की हिदायत दी है।