किसान आंदोलन: किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, प्रदर्शन जारी
किसान नेता राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में 12सदीस्य प्रतिनिधिमंडल राज्यभवन पहुंचा था भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश चौहान ने बताया किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने अपर मुख्य सचिव राज्यपाल को अपना ज्ञापन सौंपा है
लखनऊ: देश भर में किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है कृषि कानून के विरोध में राजधानी लखनऊ में सुबह से ही हज़ारों किसान सुल्तानपुर रोड पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन देने की मांग कर रहे थे। 12 सदसीय प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा इस दौरान पुलिस कमिशनर डीके ठाकुर अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश अवस्थी सहित तमाम अलधीकरी मौजूद रहें।
किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को अपना ज्ञापन सौंपा
किसान नेता राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में 12सदीस्य प्रतिनिधिमंडल राज्यभवन पहुंचा था भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश चौहान ने बताया किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने अपर मुख्य सचिव राज्यपाल को अपना ज्ञापन सौंपा है अब वह दिल्ली कूच करेंगे 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले ट्रैक्टर रैली में लेंगे इस दौरान अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, जिलाधिकारी लखनऊ और पुलिस कमिश्नर लखनऊ वार्ता कराने में मौजूद रहें।
[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/01/WhatsApp-Video-2021-01-23-at-3.55.40-PM-1.mp4"][/video]
ये भी देखें: सिद्धार्थनगर में विश्व की सबसे लंबी तिरंगा यात्रा, लोगों ने नेताजी को किया नमन
किसान दिल्ली के लिए रवाना होंगे-राजेश चौहान
साथ ही राजेश चौहान ने क़हा यह मामला भारत सरकार का है। हम उन्ही से निपटेंगे तीनों कानून बिना वापस लिए किसानों का आंदोलन चलता रहेगा
फिलहाल राजभवन में ज्ञापन सौंपने की हमारी मांग मान ली गई है। अब किसान दिल्ली के लिए रवाना होंगे 26 जनवरी को तहसील वार किसान ट्रैक्टर रैली निकालेंगे।
ये भी देखें: Jaunpur News: पराक्रम दिवस के रूप में मनायी गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।