कोर्ट में पेश हुए विश्वास, जमानत के बाद बोले- करता रहूंगा शांतिभंग

Update: 2016-07-23 15:58 GMT

सुल्तानपुर : लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुए केस के मामले में आप नेता कुमार विश्वास शनिवार को जिला अदालत में सरेंडर किया। उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी। हालांकि, बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए वो इस तरह शांति भंग करते रहेंगे। इस दौरान उनके साथ पार्टी नेता संजय सिंह भी उनके साथ मौजूद थे।

-2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान आप नेता कुमार विश्वास ने अमेठी से दावेदारी ठोकी थी।

-अमेठी के गौरीगंज थाने में विश्वास के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने सहित कई धाराओं में केस दर्ज हुआ था।

क्या बोले विश्वास

-कुमार विश्वास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- सामान्य राजनीतिक कार्यकर्ता के नाते कुछ किया जाए तो प्रशासन की शांति भंग हो जाती है।

-वैसे ही चुनाव के दौरान शांति भंग का केस दर्ज हुआ था। यह सामान्य न्यायिक प्रकिया है, जिसके लिए मैं प्रस्तुत हुआ।

-आम आदमी की लड़ाई में हम ऐसी शांति भंग करते आए हैं और करते रहेंगे।

Similar News