Kushinagar News: कुशीनगर त्रिवेणी चीनी मिल की नई पहल, शुरू की निःशुल्क सचल चिकित्सा सेवा
Kushinagar News: प्रतिदिन परिक्षेत्र के दो से तीन गांवों में सचल स्वास्थ्य सेवा योग्य चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा दी जाएगी।
Kushinagar News: त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड रामकोला द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत चीनी मिल परिक्षेत्र के किसानों, जन सामान्य व उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ हेतु सचल चिकित्सा सेवा की शुरुआत की गयी है। जिसके तहत प्रतिदिन परिक्षेत्र के दो से तीन गांवों में सचल स्वास्थ्य सेवा योग्य चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा दी जाएगी।
गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे के करीब त्रिवेणी चीनी मिली गेट से किसानों के बेहतर स्वास्थ्य लाभ हेतु सचल चिकित्सा वाहन का पूजन कर प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह एवं कारखाना प्रबंधक मानवेंद्र राय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर प्रधान प्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए चीनी मिल द्वारा व्यवस्था की गई है। उन्होंने किसानो से अपील की कि इस सचल चिकित्सा का अधिक से अधिक लाभ लें।
निःशुल्क सचल चिकित्सा सेवा गरीबों के लिए वरदान
कारखाना प्रबंधक श्री राय ने कहा कि चीनी मिल द्वारा किसान एवं जनसामान्य हित में की गई निःशुल्क सचल चिकित्सा सेवा गरीबों के लिए वरदान साबित होगी। गांव-गांव में इसका प्रचार-प्रसार कराया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। सोमवार से सचल स्वास्थ्य सेवा सक्रिय रूप क्रियाशील हो जाएगी। इसके तहत प्रति माह 60 गांवों के लगभग 1600 मरीजों को लाभान्वित करने की का लक्ष्य रखा गया है। सचल दस्ते में योग्य चिकित्सक के साथ पैरामेडिकल स्टाफ भी रहेगा जो मरीजों को आवश्यक परीक्षण कर निःशुल्क दवा भी देगा।
इस दौरान प्रोडक्शन हेड विजय प्रताप सिंह, डॉक्टर एस के त्रिपाठी, डाक्टर शिवाजी राव, प्रकाश झा, राम मनोहर, जगदीश चावला, आनंद मिश्रा, डॉ जितेंद्र मद्धेशिया सहित तमाम मिल कर्मचारी व किसान मौजूद रहे।