Lakhimpur Kheri ByPoll: डीएम ने गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव को लेकर की राजनीतिक दलों संग बैठक, दिए ये निर्देश

Lakhimpur Kheri: मंगलवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोला गोकरणनाथ के उपनिर्वाचन के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक की और जरूरी निर्देश दिए।

Update:2022-10-04 18:16 IST

डीएम ने राजनीतिक दलों संग बैठक

Lakhimpur Kheri: मंगलवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह (DM Mahendra Bahadur Singh) व एसपी संजीव सुमन (SP Sanjeev Suman) ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोला गोकरणनाथ (Gola Gokaran Nath) के उपनिर्वाचन विभाग 2022 (Deputy Election Department 2022) के संबंध में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की और जरूरी निर्देश दिए।

डीएम ने राजनीतिक दलों का अपेक्षित सहयोग मांगा

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने विधानसभा गोला गोकरननाथ उप निर्वाचन 2022 को सकुशल, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न संपन्न कराने में सभी राजनीतिक दलों का अपेक्षित सहयोग मांगा। उपनिर्वाचन में मा. भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों एवं आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। विधानसभा 139-गोला गोकरननाथ उपनिर्वाचन की अधिसूचना 07 अक्टूबर 2022 (शुक्रवार) को जारी होगी।

नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 14 अक्टूबर है। नाम निर्देशनों की जाँच 15 अक्टूबर (शनिवार) को होगी। नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक-17 अक्टूबर (सोमवार) है। मतदान 03 नवंबर (बृहस्पतिवार) को एवं मतगणना 06 नवंबर (रविवार) को होगी। वह दिनांक जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा-08 नवंबर (मंगलवार) है।

उन्होंने बताया कि 139-गोला गोकरननाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का उप निर्वाचन-2022 के लिए अभ्यथियों के नामांकन, नाम निर्देशनों की जांच, नाम वापसी, प्रतीक आवंटन का कार्य सम्बन्धित विधानसभा के रिटर्निग आफिसर द्वारा सम्बन्धित कार्यालय में किया जायेगा। विधानसभा 139-गोला गोकरननाथ के रिटर्निंग आफिसर अनुराग सिंह, उप जिलाधिकारी, गोला गोकरननाथ है। वहीं, नामांकन स्थल न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि./रा.), कलेक्ट्रेट परिसर, खीरी है।

डीएम ने ली निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी 

डीएम ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है, तो अपने रिटर्निंग अधिकारी, एडीएम, सीडीओ या उनसे कभी भी कर सकते हैं। इस दौरान सीडीओ अनिल कुमार सिंह व एडीएम संजय सिंह ने विस गोला गोकरणनाथ उपनिर्वाचन 2022 के सभी कायदे कानून बताएं। बैठक के उपरांत सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अफसरों की मौजूदगी में जिला निर्वाचन कार्यालय में माननीय भारत निर्वाचन आयोग से नामित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के इंजीनियर की निगरानी में चल रही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) का भी अवलोकन किया।

बैठक में ये रहे मौजूद

इस बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी अरुण सिंह, एसडीएम गोला अनुराग सिंह, सहायक रिटर्निंग अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता व प्रदीप कुमार चौधरी, एडीआईओ नरेंद्र कुमार मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News