Lakhimpur Kheri: डीएम ने की शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की समीक्षा, दिए निर्देश
Lakhimpur Kheri: गुरुवार की शाम डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने शासन की प्राथमिकता वाले 37 प्रारूपों की बृहद समीक्षा की एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।;
डीएम ने की विकास कार्यक्रमों की समीक्षा
Lakhimpur Kheri: गुरुवार की शाम डीएम महेंद्र बहादुर सिंह (DM Mahendra Bahadur Singh) ने कलेक्ट्रेट में शासन की प्राथमिकता वाले 37 प्रारूपों की बृहद समीक्षा की एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना से काम करते हुए विकास कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएं।
विकास कार्यक्रमों का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन गुणवत्ता सुनिश्चित हो: DM
डीएम ने कहा कि विकास कार्यक्रमों का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित हो। डीएम ने नदारत आरईडी व सीएनडीएस के अधिशासी अभियंताओ पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके अधीनस्थ अधिकारियों से अनुपस्थित का कारण जाना। संबंधित नदारत अफसरों को चेतावनी निर्गत करते हुए जवाब-तलब करने के निर्देश दिए।
25 लाख की लागत से ऊपर के विकास कार्यों की बृहद समीक्षा
डीएम ने 25 लाख की लागत से ऊपर के विकास कार्यों की बृहद समीक्षा की, संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि आवंटित एवं निर्माणाधीन सभी विकास कार्यो की माहवार अपनी कार्ययोजना बनाकर डीएसटीओ के माध्यम से सीडीओ व उन्हें प्रस्तुत करें। संबंधित विभाग के अधिकारी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का स्वयं भी समय-समय पर अनुश्रवण कराना सुनिश्चित करें। निर्देश दिए कि विकास कार्यो को नियत समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए।
डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
डीएम ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं, ताकि पात्र व्यक्ति योजनाओं से जुड़कर भविष्य को संवारे। डीएम ने विभिन्न सरकारी पेंशन योजनाओ के आधार प्रमाणीकरण की समीक्षा की। डीएम ने निर्देश दिए कि जिला स्तरीय अधिकारी भ्रमण में आंगनबाड़ी केंद्रों व उनमें वितरित किए जाने वाले पोषाहार वितरण की जांच करके आख्या भेजें। जिलाधिकारी ने डीएसटीओ को निर्देश दिए कि 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं में गठित कमेटी में प्रत्येक माह विजिट करके गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित कराए। साथ ही निर्देश दिए कि 10 से 50 लाख के मध्य वाले विकास कार्यों व परियोजनाओं में अद्यतन रिपोर्ट प्राप्त कर उनका अनुश्रवण कराकर गुणवत्ता सुनिश्चित कराए।
बैठक में इन बिंदुओं पर की विस्तृत समीक्षा
बैठक में पीएम आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, पीएम ग्राम सड़क योजना, सामुदायिक शौचालय, पंचायत घर, ग्राम निधि भुगतान, सीएम कन्या सुमंगला योजना उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, सीएम नारी सम्मान योजना, ऑपरेशन कायाकल्प सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में सीडीओ अनिल सिंह, पीडी केके पांडेय, डीडीओ अरविंद कुमार, डीएसटीओ अरविंद कुमार वर्मा, डीसीमनरेगा विपिन कुमार चौधरी, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।