Lakhimpur Kheri News: धौरहरा के युवक का दिल्ली में सम्मान, मिला योगवीर सम्मान 2022

Lakhimpur Kheri News: गुरुवार को सम्मान समारोह से वापसी पर कस्बे के बाहर कोतवाली तिराहे के पास नगर वासियो ने फूलमालाओ से लादकर स्वागत किया।

Update: 2022-11-11 04:00 GMT

धौरहरा के युवक का दिल्ली में सम्मान (photo: social media )

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी जिले के धौराहरा क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता व पेशे से शिक्षक कस्बा निवासी राजहंस मिश्रा ने योग शिक्षक व कोरेना काल में बढ चढ कर हिस्सा लेने के चलते उन्हें बुधवार को नई दिल्ली में सम्मानित किया गया। गुरुवार को सम्मान समारोह से वापसी पर कस्बे के बाहर कोतवाली तिराहे के पास नगर वासियो ने फूलमालाओ से लादकर स्वागत किया।

कस्बा धौरहरा के मोहल्ला अटल नगर निवासी इंजन मैकेनिक आशाराम मिश्रा के तीसरे नंबर के पुत्र राजहंस शुरुआत से ही सामाजिक कार्यक्रमों में बढ चढ कर हिस्सा लेने के कारण धीरे धीरे योग को अलग पहचान दिलाने में कामयाब साबित हुए। कोरेना काल में आक्सीजन, महिला शक्तिकरण के दम से अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ द्वारा दिल्ली के लाजपत आडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया।

समारोह के आयोजन में मध्य प्रदेश से रीवा सासंद जनार्दन मिश्रा, वोईवांग यूनिवर्सिटी साऊथ कोरिया के पूर्व प्रोफेसर डा. राजेश राज, वेद मूर्ति पवन दत्त, सात्विक स्कूल आफ योगा दिल्ली की संस्थापक रोजी सिगंला दारा सम्मान पाकर लौटे राजहंस का नगर की सीमा पर कस्बे वासियों ने स्वागत किया।

योग में शक्ति 

स्वागत से अभिभूत राजहंस ने बताया कि मुझे प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व योगवीर सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं पूरे कस्बे के युवाओं का है। हमें अपने जीवन का ध्येय बनाना चाहिए कि हम समाज में क्या योगदान दे सकते हैं। योग में वह शक्ति है जिससे हम बड़ी से बड़ी बीमारी का मुकाबला कर सकते हैं। युवाओं को तंदुरुस्त और स्वस्थ बना सकते हैं। सामाजिक बुराइयों को दूर कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News