Lakhimpur News: खंडहर में रक्त रंजित मिला युवक-युवती का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

Lakhimpur News: मितौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत अमर शहीद राजा लोने सिंह की गढ़ी पर स्थित खंडहर में सोमवार को युवक और युवती के खून से लथपथ शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई।

Update:2024-02-26 16:17 IST

लखीमपुर में खंडहर में मिला रक्त रंजित युवक-युवती का शव (न्यूजट्रैक)  

Lakhimpur Kheri News: जिले के मितौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत अमर शहीद राजा लोने सिंह की गढ़ी पर स्थित खंडहर में सोमवार को युवक और युवती के खून से लथपथ शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि प्रथमदृष्टया शवों को देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पहले युवती को गोली मारी गई है। इसके बाद युवक ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है।

शवों को देख लोगों की कांप गयी रूह

अमर शहीद राजा लोने सिंह की गढ़ी पर स्थित खंडहर में सोमवार को युवक और युवती के शव पड़ा मिला। युवती का चेहरा पूरी तरह से क्षत-विक्षत था। इस वजह से युवती की शिनाख्त में समस्या आ रही थी। वहीं युवक के सिर का कुछ हिस्सा गायब मिला। युवक के शव को देख लोग यह आशंका जता रहे हैं कि किसी धारदार हथियार से उसका सिर काटा गया है। क्योंकि मांस के लोथड़े दूर तक बिखरे पड़े थे। शवों के पास तमंचा व खोखा भी बरामद हुआ है।

युवक और युवती की हुई शिनाख्त

सीओ शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि युवक की जेब से उसका मोबाइल, बाइक की चाबी व दो कारतूस भी बरामद किए हैं। पर्स से मिले आधार कार्ड से युवक की शिनाख्त रावेंद्र पुत्र कल्लूराम निवासी कल्लुआमोती के रूप में हुई। युवती के पास से उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ है। जिस पर किसी महिला का फोन आने पर सीओ ने बात की। जिसके बाद युवती की शिनाख्त हो पाई। मौके से कुछ दूरी पर युवती की साइकिल मिली। मौके पर मौजूद युवती के मामा उपनेश उर्फ मोनू निवासी सेमरावां ने बताया कि वह मितौली के निजी हॉस्पिटल में नौकरी करती थी। उसकी भांजी उमा भारती मूलरूप से मुरादपुर थाना मैगलगंज की रहने वाली थी।

Tags:    

Similar News