Lakhimpur kheri News: प्लास्टिक के इस्तेमाल रोकने के लिए फैलाई जागरूकता, किया पौधरोपण

Lakhimpur kheri News: राष्ट्रीय कार्यक्रम पर्यावरण बदलाव एवं मानव स्वास्थ्य के अंतर्गत पूरे जनपद में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजन किए गए। इस वर्ष यह दिवस प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने की थीम पर आयोजित किया गया।

Update:2023-06-06 02:11 IST
प्लास्टिक के इस्तेमाल रोकने के लिए फैलाई जागरूकता, किया पौधरोपण: Photo- Newstrack

Lakhimpur kheri News: राष्ट्रीय कार्यक्रम पर्यावरण बदलाव एवं मानव स्वास्थ्य के अंतर्गत पूरे जनपद में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजन किए गए। इस वर्ष यह दिवस प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने की थीम पर आयोजित किया गया। इस दौरान सीएमओ ऑफिस व एमसीएच विंग, जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए और जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय सिंह के नेतृत्व में लोगों ने पौधरोपण किया।

गोष्ठी में बताए गए प्लास्टिक के नुकसान

सीएमओ ऑफिस सभागार में राष्ट्रीय कार्यक्रम पर्यावरण बदलाव एवं मानव स्वास्थ्य के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने को लेकर उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया गया। वक्ताओं ने बताया कि प्लास्टिक ऐसी चीज है जो जमीन में दबाने पर करीब 200 साल तक समाप्त नहीं होती। जलाने पर वायुमंडल में जहरीली गैसें फैला देती है। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना इसको डिस्पोज करना नामुमकिन सा है। लोगों को इसका उपयोग तुरंत बंद करना होगा तभी हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सकता है। गोष्ठी के बाद परिसर में पौधारोपण किया गया। जिसमें एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डॉ लालजी पासी, डिप्टी सीएमओ डॉ धनीराम भार्गव, एनसीडीसी से डॉ. राकेश गुप्ता, एफएलसी विजय वर्मा, वरिष्ठ सहायक अवधेश वर्मा व अन्य उपस्थित रहे।

जिला पुरुष चिकित्सालय में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एमसीएच विंग जिला पुरुष चिकित्सालय में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान फलदार और फूलदार सहित औषधि युक्त 30 पौधों का रोपण किया गया। एमसीएच विंग अधीक्षक डॉ. एसी श्रीवास्तव और अधीक्षक जिला पुरुष चिकित्सालय डॉ आईके रामचंदानी द्वारा पौधरोपण किया गया। पौधारोपण में जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय सिंह की ओर से सहयोग किया गया। इस दौरान काउंसलर देवनंदन श्रीवास्तव, साइकेट्रिक सोशल वर्कर अतुल पांडे, हॉस्पिटल मैनेजर सुरेंद्र कश्यप, गीतांजली व सरिता सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News