UP News: परिवहन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 6,590 का चालान व 501 वाहन सीज, जुटाए 1.86 करोड़ रुपये
UP latest News: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं...
UP Parivahan: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं, कि प्रदेश में अनधिकृत बसों का संचालन व ओवरलोड वाहनों का चेकिंग अभियान जारी रहे और ऐसे वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही भी सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश हैं कि अनधिकृत बसों का संचालन एवं ओवरलोड वाहनों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
501 वाहनों को किया गया सीज
इसके मद्देनजर, परिवहन उपायुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि परिवहन विभाग, मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री के निर्देशों का अनुपालन करते हुए अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 जून से 09 जून तक लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 6590 वाहनों का चालान किया गया। 501 वाहनों को सीज किया गया। जिसमें 325 बसों, 1210 ट्रकों और 5055 अन्य वाहनों का चालान शामिल है। इसके अलावा, 109 बसों, 178 ट्रकों व 214 अन्य वाहनों को इस दौरान सीज करने की कार्यवाही की गयी। इससे कुल 186.65 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूल किया गया।
मुख्यमंत्री के आदेशों का हो रहा पालन
मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री की मंशानरूप अनधिकृत बसों एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों का परिवहन विभाग सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित कर रहा है। परिवहन विभाग लगातार अनधिकृत बसों एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है।