PM मोदी से मिले लक्ष्मीकांत बाजपेयी, कहा- आगे की रणनीति और संगठनात्मक विषयों पर हुई चर्चा
UP Politics : BJP के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने 06 अप्रैल को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। दोनों नेताओं में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई।;
UP Politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत बाजपेयी ( Laxmikant Bajpai) ने गुरुवार (06 अप्रैल) को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से शिष्टाचार भेंट की। दोनों नेताओं में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। साथ ही, देश में चल रही विकास कार्य योजनाओं पर भी बातें हुई।
राज्य सभा सांसद और झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'आज भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, विकास पुरुष, हम सब कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, भारत के करोड़ों नागरिकों के हृदय में बसने वाले, तपस्वी, यशस्वी प्रधानमंत्री मा. श्री नरेंद्र मोदी जी से आशीर्वाद व संगठनात्मक विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
आज भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, विकास पुरुष, हम सब कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, भारत के करोड़ों नागरिकों के हृदय में बसने वाले, तपस्वी, यशस्वी प्रधानमंत्री मा० श्री नरेंद्र मोदी जी से आशीर्वाद व संगठनात्मक विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। pic.twitter.com/q2gxW9M4t9
— Dr. Laxmikant Bajpai (@LKBajpaiBJP) April 6, 2023
यूपी का बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं बाजपेयी
आपको बता दें, यूपी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और राज्य सभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी को पिछले साल झारखंड का प्रभारी बनाया गया। पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी। लक्ष्मीकांत बाजपेयी बीजेपी के कद्दावर नेता और यूपी से पार्टी के बड़े ब्राह्मण चेहरा हैं। उन्हें राज्यसभा में बीजेपी का मुख्य सचेतक भी नियुक्त किया गया था। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी उत्तर प्रदेश पर खास नजर रखे है। तीन दिन पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी पीएम मोदी से मिले थे।
2014 में किया था कमाल, 73 सीटें पाले में
लक्ष्मीकांत बाजपेयी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले हैं। उनके प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए ही बीजेपी ने 2014 लोकसभा चुनाव में 73 सीटें जीती थीं। उन्होंने मुलायम सिंह यादव परिवार की बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav), साढ़ू प्रमोद गुप्ता, रायबरेली की कांग्रेस विधायक अदिति सिंह (Aditi Singh) समेत सपा के कई नेताओं को पार्टी में शामिल कराया था।
डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के शिष्य बताया जाता है। उनके भाषणों में कल्याण सिंह की छाप भी झलकती है। बाजपेयी 14 साल की उम्र में ही जनसंघ से जुड़ गए थे। उन्हें 1977 में जनता पार्टी के यूथ विंग का अध्यक्ष बनाया गया था। वर्ष 1980 में बीजेपी मेरठ के महासचिव बने थे।