PM मोदी से मिले लक्ष्मीकांत बाजपेयी, कहा- आगे की रणनीति और संगठनात्मक विषयों पर हुई चर्चा

UP Politics : BJP के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने 06 अप्रैल को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। दोनों नेताओं में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई।

Update: 2023-04-06 18:33 GMT
पीएम मोदी के साथ लक्ष्मीकांत वाजपेयी (Social Media)
UP Politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत बाजपेयी ( Laxmikant Bajpai) ने गुरुवार (06 अप्रैल) को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से शिष्टाचार भेंट की। दोनों नेताओं में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। साथ ही, देश में चल रही विकास कार्य योजनाओं पर भी बातें हुई।
राज्य सभा सांसद और झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'आज भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, विकास पुरुष, हम सब कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, भारत के करोड़ों नागरिकों के हृदय में बसने वाले, तपस्वी, यशस्वी प्रधानमंत्री मा. श्री नरेंद्र मोदी जी से आशीर्वाद व संगठनात्मक विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया।

Tags:    

Similar News