विधान परिषद नामांकन: बुक्कल नवाब पहुंचे भगवा पहनकर, मोहसिन बोले- जय श्रीराम

पूर्व एमएलसी बुक्कल नवाब ने विधानपरिषद की सदस्यता समेत समाजवादी पार्टी से इस्तीफा क्या दिया। मानो उनका पूरा चरित्र ही बदल गया।

Update:2017-09-05 13:28 IST

लखनऊ: पूर्व एमएलसी बुक्कल नवाब ने विधानपरिषद की सदस्यता समेत समाजवादी पार्टी से इस्तीफा क्या दिया। मानो उनका पूरा चरित्र ही बदल गया। मीडिया फ्रेंडली माने जाने वाले बुक्कल नवाब मंगलवार को एमएलसी की रिक्त पांच सीटों पर हो रहे नामांकन में विधानसभा पहुंचे। पर इस बार वह मीडिया के इर्द—गिर्द नहीं दिखाई दिए। कमोबेश काली सदरी पहने नजर आने वाले बुक्कल नवाब ने आज भगवा रंग की सदरी पहन रखी थी। विधानसभा​ स्थित सेंट्रल हाल यानि नामांकन स्थल के कोने में पड़े एक सोफे पर बैठे रहें।

ये भी पढ़ें... CM योगी ने विधान परिषद के लिए दाखिल किया नामांकन

मोहसिन रजा ने लगाए जय श्री राम के नारे

नामांकन करने पहुंचे राज्य मंत्री मोहसिन रजा खां की तस्वीर इससे थोड़ी अलग रही। उनके नामांकन के वक्त जय श्रीराम के नारे गूंजे। उन्होंने अपने नामांकन के समय खुद भी जय श्रीराम का नारा लगाया। इससे वहां मौजूद नेताओं के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखर गई। इन दोनों तस्वीरों की खासियत यह है कि दोनों ही नेता शिया समुदाय से आते हैं। एक नेता एमएमलसी पद से इस्तीफा दे चुका है तो दूसरे नेता एमएलसी की रिक्त सीट पर नामांकन कर रहे थे।

बहरहाल, आमंत्रण पाकर जो विधायक नामांकन में शामिल होने आए थे। उनमें से कई नामांकन के वक्त अपनी सेल्फी लेने में व्यस्त थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ठीक 11:20 बजे नामांकन करने विधानसभा पहुंचे।

Similar News