गायत्री एंड कम्पनी अपनी करतूतें छिपाने में जुटी, होगी शिकायत

Update:2017-07-30 22:02 IST
सेशन कोर्ट ने गायत्री प्रजापति की रिवीजन अर्जी खारिज की

लखनऊ। सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति एंड कम्पनी की करतूतें उनकी मुश्किलें बढा रही है। लोकायुक्त ने प्रजापति के खिलाफ जांच संबंधी शिकायत दर्ज कर ली है। उसके बाद से ही उनके गुर्गे अपनी ​कमियों को छिपाने में जुट गए हैं।

शिकायतकर्ता रजनीश सिंह ने यह आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यह इसकी शिकायत लोकायुक्त से करेंगे।

ये भी देखें:अखिलेश-शिवपाल के बीच शह-मात का रोचक खेल, कौन होगा पास, कौन फेल

रजनीश सिंह का कहना है कि प्रजापति के दोनों बेटे जब महज 12—14 साल की उम्र के थे। तभी उन कम्पनियों के डायरेक्टर बन गए थे। जिनकी लोकायुक्त द्वारा जांच की जानी है। शिकायतकर्ता का कहना है कि लोकायुक्त की नोटिस मिलने के बाद से ही यह लोग अपनी करतूतें छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। यह प्रसास सिर्फ गायत्री प्रसाद के बेटों द्वारा ही नहीं बल्कि सभी सहयोगियों द्वारा किया जा रहा है।

ये भी देखें:अमित शाह की लंच डिप्लोमेसी से यादवकुल में सेंधमारी, निशाने पर शिवपाल !

इसमें आरोपी विकास वर्मा, व्यास वर्मा, अमरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू, लेखपाल अशोक तिवारी व अन्य लोग भी शामिल हैं। इन लोगों ने जो फर्जी कम्पनियां बनाई थी। उनके निदेशक और हिस्सेदारी बदली जा रही है। इन लोगों के द्वारा किया जा रहा यह प्रयास उनके कुकर्मों पर पानी डालने जैसा है। इसकी शिकायत वह लोकायुक्त से भी करेंगे।

Tags:    

Similar News