ये क्या? बिना हेलमेट पहने कार चलाई तो कर दिया चालान

लोगों में जुर्माने का ड़र इस कदर है कि अब सड़कों पर बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन मुश्किल से ही दिखता है। यही नहीं चार पहिया वाहनों में भी लोगों ने सीट बेल्ट का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।;

Update:2023-04-07 22:00 IST

लखनऊ: सरकार के कामों पर पुलिसकर्मी कैसे पानी फेरते है इसका एक उदाहरण यहां राजधानी लखनऊ में सामने आया।

लखनऊ की यातायात पुलिस ने एक व्यक्ति का चालान इसलिए कर दिया क्योंकि उसने कार चलाते समय हेलमेट नहीं पहना हुआ था।

मोटर व्हैक्लि ऐक्ट के तहत पहली सितंबर के बाद से लोगों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन भारी पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें...आईआईएम में बोले सीएम योगी- जीवन सीखने के लिए होता है

लोगों में जुर्माने का ड़र इस कदर है कि अब सड़कों पर बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन मुश्किल से ही दिखता है। यही नहीं चार पहिया वाहनों में भी लोगों ने सीट बेल्ट का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।

इस बीच पुलिसिया ज्यादती की खबरें आने पर यूपी के पुलिस महानिदेशक ने निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति के वाहन को केवल कागज चेक करने के नाम पर नहीं रोका जायेगा।

ये भी पढ़ें...सेवा भारती ने पानी और पर्यावरण संरक्षण का रैली निकालकर दिया संदेश

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अगर चालान में केवल कागज की कमी को दर्शाया जायेगा तो यह मान्य नहीं होगा और संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही भी की जायेगी।

डीजीपी के निर्देश के बाद भी राजधानी की यातायात पुलिस ने थाना हसनगंज क्षे़ में अपनी पुलसिया हनक दिखाते हुए हसनगंज में शब्बीर अहमद नाम के व्यक्ति की कार का चालान किया और चालान का कारण कार चलाते समय हेलमेट न पहनना दर्शाया।

जानकारी के मुताबिक अभी तक देश में कही भी हेलमेट लगाकर कार चलाने का कानून लागू नहीं हुआ है। फिलहाल, शब्बीर परेशान है और अपना चालान रदद करवाने के लिए गुहार लगा रहे है।

ये भी पढ़ें...सैन्य पुलिस भर्ती के लिए महिलाएं यहां आजमा सकती हैं किस्मत

Tags:    

Similar News