Trains Cancel: लखनऊ-कानपुर रेल रूट पर 42 दिन तक ट्रेनें कैंसिल, जानें वजह
Trains Cancel: गंगा पुल पर काम पूरा करने को लेकर 20 मार्च से 30 अप्रैल तक कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर ट्रैन संचालन बंद रहेगा। जिसके चलते इस रूट पर चलने वाली 32 ट्रेनें निरस्त रहने वाली हैं।;
लखनऊ-कानपुर रेल रूट पर 42 दिन तक ट्रेनें कैंसिल (photo: social media )
Trains Cancel: अगर आप भी लखनऊ से कानपुर यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा रुक जाए। उत्तर प्रदेश के कानपुर-रेलवे रेल रूट पर 42 दिनों तक 700 ट्रेनें प्रभावित रहने वाली हैं। उत्तर रेलवे के उन्नाव स्थित गंगा रेल पुल के ट्रैक पर मरम्मत कार्य चल रहा है। जिसके चलते कानपुर-लखनऊ सफर करने वाले यात्रियों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ेगा। गंगा पुल पर काम पूरा करने को लेकर 20 मार्च से 30 अप्रैल तक कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर ट्रैन संचालन बंद रहेगा। जिसके चलते इस रूट पर चलने वाली 32 ट्रेनें निरस्त रहने वाली हैं। 42 ट्रेनों के रास्ते बदले जायेंगे , जबकि कई ट्रैन निरस्त होकर ही लौट जाएँगी।
74 ट्रेनों का संचालन बाधित
बता दें , 42 दिनों तक झांसी, मुंबई, पुणे, गोरखपुर आदि रूटों की नीलांचल और शताब्दी सहित 74 ट्रेनों का संचालन बाधित होगा। जिसके चलते होली पर घर आये लोगों के लिए वापस जाना मुशिकल होने वाला है। वही ट्रेन नंबर 12104 लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस, 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस , 16094 लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस देरी से चलेगी। 172 ट्रेनों को 20 मार्च से 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया जायेगा। इसके अलावा कुछ ट्रेनें कैंसिल की गईं।
लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद रूट पर ये ट्रेनें चलेंगीं
2571 गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस
12595 गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस
22539 मऊ-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस
12003 लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस