KGMU के न्यूरोलॉजी विभाग की अच्छी पहल, ओपीडी का दिन बढ़ा
किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में अब न्यूरोलॉजी विभाग में चुनिंदा बीमारी के लिए हर मंगलवार और शुक्रवार को ओपीडी चलेगी। इसके लिए केजीएमयू प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है और जल्द ही यह सुविधा केजीएमयू में आने वाले मरीजों को मिलेगी।
लखनऊ: किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में अब न्यूरोलॉजी विभाग में चुनिंदा बीमारी के लिए हर मंगलवार और शुक्रवार को ओपीडी चलेगी। इसके लिए केजीएमयू प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है और जल्द ही यह सुविधा केजीएमयू में आने वाले मरीजों को मिलेगी।
आपको बता दें कि नई ओपीडी में केवल गंभीर बीमारियों का इलाज डॉक्टर करेंगे। इसके अलावा मरीजों से आने वाली बीमारियों का भी वरिष्ठ चिकित्सक बकायदा रिसर्च करेंगे।
सिर दर्द से मिलेगा निजात
विशेष ओपीडी में महीने के हर पहले मंगलवार को इम्यून मेडिकेटेड न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर क्लीनिक चलाया जाएगा। डॉ. हरदीप सिंह मल्होत्रा और डॉ. नीरज कुमार मरीजों को देखेंगे और सम्पूर्ण ओपीडी के संचालन का जिम्मा इन्हीं दोनों डॉक्टरों पर होगा। दूसरे मंगलवार को मिर्गी से पीड़ित मरीजों के उपचार होंगे।