LMRC के निर्माण कार्य में फिर हुआ हादसा, एक छात्र की मौत-एक घायल

लखनऊ मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (एलएमआरसी) की लापरवाही के चलते गुरूवार (13 जुलाई) को काॅल्विन तालुकेदार कॉलेज के एक छात्र की मौत हो गई।

Update:2017-07-13 15:07 IST
LMRC के निर्माण कार्य में फिर हुआ हादसा, एक छात्र की मौत-एक घायल

लखनऊ: लखनऊ मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (एलएमआरसी) की लापरवाही के चलते गुरूवार (13 जुलाई) को काॅल्विन तालुकेदार कॉलेज के एक छात्र की मौत हो गई। वहीं एक अन्‍य छात्र जईन गंभीर रूप से घायल हो गया। ऐसा नहीं है कि इस हादसे से एलएमआरसी की लापरवाही पहली बार सामने आई है। इससे पहले भी निर्माण कार्य के दौरान कई हादसे हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें .... लखनऊ मेट्रो का फैसला, अगर यात्री के साथ हुआ हादसा तो मिलेगा भरपूर मुआवजा

क्या है मामला ?

दरअसल, लखनऊ यूनिवर्सिटी के सामने लखनऊ मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूटी सवार छात्रों पर मेट्रो का बाउंड्री पैनल (बोर्ड) गिर गया। बोर्ड गिरने की वजह से संडीला के डॉ. अशहर सईद के बेटे इस्माइल (17) की मौत हो गई। इस्माइल काॅल्विन तालुकेदार कॉलेज में इंटरमीडिएट का छात्र था। वहीँ घायल छात्र का जईन इलाज विवेकानंद हॉस्पिटल में चल रहा है। हादसा होते ही अफरातफरी मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

Similar News