Lucknow News: कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में यूपी पिछड़ा, पहले स्थान से गिरकर ग्यारहवें स्थान पर पहुंचा
राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार एक बार फिर धीमी हो गई है। राज्य सरकार के द्वारा जारी आंकड़े के द्वारा बताया गया।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश (UP) की योगी सरकार कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियां कर रही है। योगी सरकार द्वारा नए मेडिकल कॉलेजों (Medical College) का निर्माण, अस्पतालों में वेंटिलेटर्स बढ़ाने का कार्य, बेड्स बढ़ाने का कार्य, पीकू-नीकू वार्ड की व्यवस्था और कोरोना टेस्टिंग के लिए आरटीपीसीआर मशीन (RTPCR Machine) ख़रीदी जा रही है।
इतने समय में यूपी में 6,39,217 वैक्सीन दी गई है
कोरोना वायरस के मामले भी यूपी में कम आ रहे हैं। वहीं, वैक्सिनेशन के मामले में उत्तर प्रदेश पहले से ग्यारवें स्थान पर आ गया है। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक- पिछले 24 घण्टों में कोरोना वायरस के 90 नए मामले सामने आए हैं। तो, इतने ही समय में 6,39,217 वैक्सीन की डोज दी गई हैं।
ACS (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें:-
• प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 90 नए मामले सामने आए हैं।
• प्रदेश में बीते 24 घंटे में 134 लोग व अब तक कुल 16,83,453 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।
• कोविड-19 से ठीक होने वालों की दर 98.6 प्रतिशत है।
• प्रदेश में कोरोना के कुल 1,428 एक्टिव मामले हैं।
• प्रदेश में प्रतिदिन की पॉजिविटी दर 0.04 प्रतिशत है।
• प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 2,56,975 सैंपल की जांच की गई है।
• प्रदेश में अब तक कुल 6,13,38,782 सैंपल की जांच की जा चुकी है।
• प्रदेश में बीते 24 घंटे में 6,39,217 वैक्सीन की डोज दी गई हैं। अब तक कुल 3,85,52,627 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।
• प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से अब तक 2,95,213 क्षेत्रों में 6,48,373 टीम दिवस के माध्यम से 3,58,59,159 घरों में रहने वाले 17,23,78,901 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।