Lucknow News: AKTU में क्रिप्टोग्राफी पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज: जानिए क्या है क्रिप्टोग्राफी

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब की ओर से मंगलवार को क्रिप्टोग्राफी अनलॉक्ड विषय पर तीन दिवसीय क्रिप्टोग्राफी बूटकैम्प का शुभारंभ किया गया।;

Update:2025-03-18 20:14 IST

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: राजधानी के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब की ओर से मंगलवार को क्रिप्टोग्राफी अनलॉक्ड विषय पर तीन दिवसीय क्रिप्टोग्राफी बूटकैम्प का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को क्रिप्टोग्राफी की तकनीकों और साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देना है।

कुलपति ने क्रिप्टोग्राफी की महत्वता पर दिया प्रकाश

प्रशिक्षण के पहले दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने क्रिप्टोग्राफी के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय 2016 से इन्क्रिप्टेड तकनीकी का उपयोग परीक्षा के प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए कर रहा है। इससे न केवल सुरक्षा में वृद्धि हुई, बल्कि लागत में भी कमी आई। उन्होंने कहा कि आने वाला समय नई तकनीकों का है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका अहम होगी। प्रो. जेपी पाण्डेय ने छात्रों से अपील किया कि वे तकनीकी के बदलावों से खुद को अपडेट रखें और समाज को इसके लाभ पहुंचाएं। साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी सत्र से छात्रों की सभी डिग्री ब्लॉकचेन पर रखी जाएगी।

डीन इनोवेशन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की बताई अहमियत 

डीन इनोवेशन प्रो. बीएन मिश्रा ने कार्यक्रम के तीन दिवसीय स्वरूप पर चर्चा करते हुए कहा कि छात्रों को इस दौरान क्रिप्टोग्राफी, ब्लॉकचेन और साइबर सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण तकनीकों के बारे में जानने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों के लिए एक अवसर है, जिससे वे अपने भविष्य को बेहतर दिशा दे सकते हैं।

जानिये क्या होता है क्रिप्टोग्राफी

क्रिप्टोग्राफी का उपयोग लगभग हर कोई करता है, बस जानकारी नहीं होती है। दरअसल क्रिप्टोगा्रफी वह तकनीकी है जो हमारे किसी डाटा को हैक करने से बचाती है। मसलन, वाट्सएप पर हम जो भी सूचनाएं किसी को भेजते हैं उसे कोई बीच में हैक करने से यह तकनीकी रोकती है।

प्रशिक्षण में साइबर अटैक और बचाव की प्रैक्टिकल गतिविधियां

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में तीन दिनों तक साइबर अटैक करके उन्हें रोकने, वाईफाई के जरिए साइबर अटैक और उसके बचाव की प्रैक्टिकल गतिविधियाँ भी करवाई जाएंगी। छात्रों को यह प्रशिक्षण देवांश विक्रम और आयुष मोहन साह द्वारा दिया गया, जबकि कार्यक्रम का संचालन वंदना शर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन इनोवेशन के हेड महीप सिंह ने किया।

कार्यक्रम में शामिल थे बीटेक और एमटेक छात्र, शिक्षक भी रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में बीटेक और एमटेक के छात्रों के अलावा शिक्षक भी मौजूद थे, जो इस तकनीकी प्रशिक्षण से लाभान्वित हुए। यह आयोजन छात्रों को नई तकनीकी चुनौतियों और अवसरों से अवगत कराता है और उन्हें भविष्य में साइबर सुरक्षा और क्रिप्टोग्राफी के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित करता है।

Tags:    

Similar News