Lucknow News: मुलायम नगर में शराब की दुकान के विरोध में स्थानीय लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन: पूर्व पार्षद ने प्रशासन को दी चेतावनी
लखनऊ के मुलायम नगर लेबर अड्डा चौराहा के थाना चिनहट क्षेत्र के इस्माईलगंज द्वितीय वार्ड में अंग्रेजी शराब और बियर की दुकान खोलने के खिलाफ स्थानीय लोगों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया।;
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow Today News: लखनऊ के मुलायम नगर लेबर अड्डा चौराहा के थाना चिनहट क्षेत्र के इस्माईलगंज द्वितीय वार्ड में अंग्रेजी शराब और बियर की दुकान खोलने के खिलाफ स्थानीय लोगों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व पार्षद रुद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में यहां के रहने वाले निवासियों ने अंग्रेजी शराब और बियर की दुकान खुलने का यह विरोध किया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह क्षेत्र घनी आबादी वाला और प्राइवेट इलाका है, जहां सड़क की चौड़ाई केवल 20 से 22 फीट है, जिससे अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है।
शराब की दुकान से क्षेत्र में अराजकता की आशंका
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस इलाके के 100 मीटर के भीतर कई महत्वपूर्ण स्थान हैं, जैसे बच्चों के स्कूल (कविता पब्लिक स्कूल, विजडम अकैडमी स्कूल, रामकृष्ण एकेडमी स्कूल, ममता सरस्वती बालिका विद्यालय, सेंट्रल मोंटेसरी स्कूल), मंदिर (पूर्वी माता मंदिर), मस्जिद और अस्पताल ऐसे में शराब की दुकान खुलने से आसपास अराजकता और असुरक्षा की स्थिति पैदा हो सकती है।
प्रशासन से कार्रवाई की अपील
वहीं आज इस विरोध प्रदर्शन को लेकर स्थानीय निवासियों ने सामूहिक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया और जिलाधिकारी, आबकारी विभाग के अलावा स्थानीय विधायक को प्रार्थना पत्र देकर दुकान को खोलने से रोकने की अपील की। वही ठस् मौके पर पूर्व पार्षद रुद्र प्रताप सिंह ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द इस पर कार्रवाई नहीं की, तो वे आने वाले समय में प्रशासन के खिलाफ और जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग रहे शामिल
इस विरोध प्रदर्शन में संतोष पांडे, रणजीत सिंह, सुरेंद्र वर्मा, करण पाठक, विवेक मिश्रा, सागर पांडे, सनी पांडे, सागर रावत, अजय जायसवाल, संग्राम सिंह, आशीष कनौजिया, दीपेंद्र चौहान, मनीष वर्मा, सीताराम मिश्रा और बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हुए।