लखनऊ में रिश्वतखोरी से परेशान सिपाही चढ़ गया पानी की टंकी पर
यूपी पुलिस की रिश्वतखोरी की कई खबरें जब-तब सुनने को मिलती रही हैं। लेकिन आज इससे परेशान होकर पुलिस का सिपाही अजय पंडित परिवार समेत जियामऊ पानी की टंकी पर चढ़ गया और सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने की बात करने लगा। स्थानीय लोगों ने गौतमपल्ली पुलिस को सूचना दी।
लखनऊ : यूपी पुलिस की रिश्वतखोरी की कई खबरें जब-तब सुनने को मिलती रही हैं। लेकिन आज इससे परेशान होकर पुलिस का सिपाही अजय पंडित परिवार समेत जियामऊ पानी की टंकी पर चढ़ गया और सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने की बात करने लगा। स्थानीय लोगों ने गौतमपल्ली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे मनाने की कोशिश की लेकिन उसने कहा जबतक कोई मंत्री या विधायक यहां पर नहीं आता है तब वो टंकी से नीचे नहीं उतरेगा।
ये भी देखें : एनआईए ने शुरू की जांच: आतंकी फंडिंग से बनीं मस्जिदों व मदरसों पर गिर सकती है गाज!
अजय पंडित एडीजी सुरक्षा में तैनात है। सिपाही का कहना है कि उसने सीएम से मिलने के लिए कई बार प्रयास किये लेकिन सफल नहीं हो सका। मुख्यमंत्री के सचिव प्रफुल त्रिपाठी सिपाही और उसके परिजनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम से मिलाने का आश्वासन भी दे रहे हैं।
ये भी देखें : पीएम मोदी का नायडू पर हमला, कहा आप ससुर की पीठ में छुरा भोंकने में सीनियर