New Year Guidelines in Lucknow: नए साल के जश्न पर लखनऊ पुलिस का पहरा, हुड़दंग मचाने वालों पर होगी कार्रवाई
New Year Guidelines in Lucknow: लखनऊ पुलिस ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी लोग नियमों का पालन करते हुए ही नए साल की जश्न मनाए।
New Year Guidelines in Lucknow: दो साल कोविड की पाबंदियों के कारण लोग नए साल का जश्न खुलकर नहीं मना पाए थे। लखनऊ पुलिस का मानना है कि इस बार जश्न काफी जोरदार होगा और लोग काफी तादाद में घरों से बाहर निकलेंगे। इसीलिए लखनऊ पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। इसके अलावा नए साल को लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। लखनऊ पुलिस ने कहा कि आप सभी लोग नियमों का पालन करते हुए ही नए साल की जश्न मनाए, क्योंकि पुलिस ने शहर में उचित सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल तैनात किय़ा गया है। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि नए साल में कहीं भी यातायात बाधित न हो।
पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में तेज गति वाहन न चलाने के निर्देश दिए हैं। शराब पीकर जो लोग वाहन चलाएंगे उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि यह सब इसलिये किया जाएगा ताकि लोगों की किसी प्रकार की दुर्घटना का सामना न करना पड़े।
पुलिस के मुताबिक बार, होटल, रेस्टोरेंट के मालिकों को भी निर्देशित किया गया है कि क्षमता से अधिक लोगों को परिसर में न आने दें। क्योंकि इससे भी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। पुलिस ने यह भी कहा है यदि कोई आपको अव्यवस्था फैलाता मिलता है तो बिना किसी हिचकिचाहट के पुलिस को सूचना दें और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नए साल पर शहर में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।
नए साल के जश्न को लेकर यूपी पुलिस ने भी जारी की एडवाइजरी
एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया, कि 'नए साल का त्योहार सरलता और शालीन ढंग से मनाया जाए। इसके लिए पुलिस मुख्यालय से निर्देश जारी हुए हैं। जिसमें बताया गया है कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर हुड़दंग न हो, इसके लिए कड़े प्रावधान किये गए हैं। साथ ही, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों (Drunk and Drive) की जांच की जाएगी।' एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा, महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ न हो इसे भी सुनिश्चित किया जाएगा। सभी जगहों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। 1 जनवरी 2023 को सभी धार्मिक स्थलों पर काफी भीड़ रहती है। वहां भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त की जाएगी।'