जानिये लखनऊ के ये थानेदार क्यों हटाए गए
पिछले कुछ माह में अपराध से पीड़ित रहे थानों आलमबाग, कृष्णानगर थानों के थानेदारों के नाम में बदलाव हुआ है। खराब जनसुनवाई, विवादित कार्यशैली, चैन स्नैचिंग्स की घटनाओं को ना रोक पाने वाले पारा थाना, इंद्रानगर थाना और विकासनगर थाना के थानेदार हटाए गए।
लखनऊ: लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही लखनऊ में थानेदार बदलने का क्रम शुरु हो गया। बुधवार की सुबह लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अनुमति से 10 थानों पर नए चेहरों को कमान मिली है। थानेदार बदलने के साथ ही कुल 10 और पुलिसकर्मियों को इधर से उधर कर दिया गया।
पिछले कुछ माह में अपराध से पीड़ित रहे थानों आलमबाग, कृष्णानगर थानों के थानेदारों के नाम में बदलाव हुआ है। खराब जनसुनवाई, विवादित कार्यशैली, चैन स्नैचिंग्स की घटनाओं को ना रोक पाने वाले पारा थाना, इंद्रानगर थाना और विकासनगर थाना के थानेदार हटाए गए।
ये भी देखें : इलाहाबाद हाईकोर्ट: निबंधक सह प्रधान निजी सचिव ए.के.नायक का कार्यकाल बढ़ा
जो नए चेहरे थानेदार बनाए गए है, उसमें धीरेन्द्र कुश्वाहा को थाना हसनगंज, पंकज सिंह को थाना चौक, दीपक दूबे को थाना वजीरगंज, नीरज ओझा को थाना ठाकुरगंज, प्रमोद मिश्रा को थाना काकोरी, धीरज शुक्ला को थाना विकासनगर, आनन्द शाही को थाना आलमबाग, प्रदीप कुमार को थाना कृष्णानगर, संतोष कुश्वाहा को थाना इंदिरानगर और त्रिलोकी सिंह को थाना पारा का थानेदार बनाया गया है।
ये भी देखें : सर्राफा व्यापारी अब नहीं लगाएंगे थाने चक्कर जाने क्यों
इसके अलावा भी तबादले हुए हैं, ओमप्रकाश रजक, अजय कुमार सिंह, दीनानाथ मिश्रा, अमरनाथ विश्वकर्मा, रामकुमार यादव, रणजीत सिंह भदौरिया, दिनेश मिश्रा को अपराध शाखा में भेज दिया गया है। वहीं अंजनी पाण्डेय को प्रभारी स्वाट टीम अपराध शाखा, वीरेन्द्र सोनकर को प्रभारी एएचटीयू और अयनुद्धीन को उपनिरीक्षक सर्विलांस सेल बना दिया गया है।