Lucknow University को मिली 6 नयी प्रयोगशालाएं, अब दवाओं के निर्माण व दुष्प्रभाव की होगी जांच

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर में स्थित भैषजिक विज्ञानं संस्थान में शनिवार को कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय द्वारा भैषजिक विज्ञानं संस्थान में नव निर्मित प्रयोगशालाओं का लोकापर्ण किया गया।

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Vidushi Mishra
Update: 2022-05-08 07:13 GMT

Lucknow University को मिली 6 नयी प्रयोगशालाएं (फोटो-सोशल मीडिया)

Lucknow: राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के द्वितीय परिसर में स्थित भैषजिक विज्ञानं संस्थान में शनिवार को कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय द्वारा भैषजिक विज्ञानं संस्थान में नव निर्मित प्रयोगशालाओं का लोकापर्ण किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जैसे गणेश वंदना, स्पीच, नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति की गयी।

जिसमे इंडिया बुक रिकॉर्ड होल्डर दिव्यांश कुमार द्वारा गायन प्रस्तुति और अन्य स्टूडेंट्स काजल, श्रेजल, प्रिया, सौम्या, साक्षी यादव, अंकित राज, अमित कुमार, हिमांशु, अंजू, अंकित तिवारी, आशीष कुमार गौतम, अब्बास अनीस, जान्वी और रतना ने कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।

कुलपति ने इन प्रयोगशालाओं का किया उद्घाटन-


• ह्यूमन एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी लैब

इस लैब द्वारा छात्रों को दवा का ह्यूमन पर होने वाला प्रभाव एवं दुष्प्रभाव का अध्ययन कराया जायेगा।

• फार्माकॉगनोसी लैब

हर्बल दवाओं का परीक्षण, दवाओं का निर्माण एवं नई दवाओं की खोज के बारे में अध्ययन कराया जायेगा।

• फार्मास्यूटिकल इनऑर्गेनिक एंड ऑर्गेनिक केमिस्ट्री लैब

इस लैब में सिंथेटिक दवाओं को बनाना एवं दवाओं का परीक्षण सिखाया जायेगा।

• फार्मास्यूटिकल एनालिसिस लैब

दवाओं को मानक के अनुसार परीक्षण एवं शुद्धता की जाँच, विश्लेषण सम्बन्धी अध्ययन कराया जायेगा।

• फार्मसूटिक्स लैब

मरीजों के अनुसार दवाओं को डोजेज फार्म में निर्माण एवं उनका परीक्षण कराया जायेगा।

• फार्मास्यूटिकल टेक्नोलॉजी लैब

नैनो मेडिसिन जैसी नई फार्मुलेशन टेक्नोलॉजी एवं उनकी स्टेबिलिटी का परीक्षण एवं गुणवत्ता तय की जाएगी।

लोकापर्ण के समय लखनऊ विश्वविद्यालय की डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर पूनम टण्डन, कुलानुशासक प्रोफेसर राकेश द्विवेदी, भैषजिक विज्ञानं संस्थान के निदेशक प्रोफेसर पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी, अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के प्रोफेसर इंचार्ज प्रोफेसर आर एस गुप्ता, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वितीय परिसर के निदेशक प्रोफेसर बीडी सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय विधि संकाय के डीन प्रोफेसर सीपी सिंह और विश्वविद्यालय के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News