Lucknow News: लखनऊ आत्मदाह मामले में बड़ा खुलासा, पीड़ित निकला प्रापर्टी डीलर को गोली‌ मारने वाला आरोपी

Lucknow Aatmdah Mamla: मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी राजकमल ने पैसों के विवाद में निगोहां के एक गांव के रहने वाले एक प्रापर्टी डीलर को गोली मारी थी।;

Update:2025-01-10 14:32 IST

Lucknow Aatmdah Ka Mamla

Lucknow News in Hindi: शुक्रवार को लखनऊ के विधानसभा पर अपनी पत्नी व तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ पहुंचकर एक युवक के आत्मदाह की खबर जैसे फैली, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। समय रहते पुलिस टीम ने सभी को आत्मदाह करने से रोका और सुरक्षित थाने ले आए। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। दरअसल, जिस परिवार को अभी तक लोग पीड़ित मान रहे थे, उस परिवार को मुखिया यानी आत्मदाह की कोशिश करने वाला राजकमल नाम का आरोपी प्रापर्टी डीलर को गोली‌ मारने के मामले में मुख्य आरोपी निकला।

प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारने के मामले में गया था जेल, वापस आकर रचा हाई वोल्टेज ड्रामा

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी राजकमल ने पैसों के विवाद में निगोहां के एक गांव के रहने वाले एक प्रापर्टी डीलर को गोली मारी थी। इसी मामले में पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर जेल भेज भेज था। बताया जाता है कि जेल से छूटकर वापस आने के बाद इसने पत्नी व बच्चों के साथ मिलकर आत्मदाह करने का हाई वोल्टेज ड्रामा रचा। वहीं, शुक्रवार को विधानसभा के सामने आत्मदाह करने का प्रयास करने से पहले ही पुलिस ने आरोपी राजकमल व उसके परिवार को हिरासत में ले लिया।

कोर्ट में मानसिक संतुलन ठीक न होने की बात पर बेल पर बाहर आया आरोपी

जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी राजकमल 1 सप्ताह पूर्व ही जेल से बेल पर छूटकर वापस आया था। आरोपी ने न्यायालय में मानसिक सतुंलन ठीक ना होने का प्रमाण पत्र लगाकर बेल ली थी। शुक्रवार को आत्मदाह के प्रयास के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उसने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर व उसके लोग आत्मदाह का प्रयास करने वाले आरोपी व उसके परिवार को परेशान कर रहे, जिसके चलते उसने परिवार संग आत्मदाह का फैसला लिया।

Tags:    

Similar News