Lucknow News: 'कपड़े से हाथ पैर बांधकर सड़क किनारे फेंका शव', बीकेटी क्षेत्र में सड़क किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप
Lucknow Crime News: पुलिस टीम ने बताया कि मृतक युवक का नाम अंकित वर्मा है, जो कि अलीगंज का रहने वाला है और बीकेटी के रूखारा चौराहे के पास अपनी मां के साथ रहता था।;
Lucknow News in Hindi: लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित बीकेटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवरी रुखारा नामक गांव में सड़क किनारे 25 वर्षीय अंकित वर्मा नाम के युवक का शव बरामद हुआ। इस घटना से हड़कंप तब मचा, जब पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर देखा कि मृतक हाथ और पैर दोनों कपड़े से बंधे हुए हैं। पुलिस टीम का कहना है कि घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों को एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शुरुआती जांच में युवक की हत्याकर शव को फेकने की आंशका जताई जा रही है।
कपड़े से बंधे थे हाथ और पैर, मुँह में ठूंसा गया था कपड़ा
पुलिस टीम ने बताया कि मृतक युवक का नाम अंकित वर्मा है, जो कि अलीगंज का रहने वाला है और बीकेटी के रूखारा चौराहे के पास अपनी मां के साथ रहता था। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव सड़क किनारे औंधे मुंह पड़ा हुआ था, जिसके हाथ और पैर पीछे की ओर से कपड़े के जरिए बांधे गए हैं। मृतक के मुंह में कपड़ा भी ठूंसा हुआ पाया गया। आपको बताते चलें कि स्थानीय लोगों ने इस मामले में हत्या करके शव सड़क किनारे फेंकने की आशंका जताई है। वहीं, पुलिस टीम गहराई इस मामले पर कुछ भी बताने से बच रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त बोले- पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु का कारण होगा साफ
इस मामले पर अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी ने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। सारे साक्ष्य एकत्र करते हुए शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण पता चल पाएगा। इसके साथ ही पुलिस टीम लोगों से पूछताछ करते हुए इस घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।