Lucknow News : ABVP ने लखनऊ में क्लॉथ और मेडिसिन कलेक्शन अभियान की शुरुआत की

Lucknow News : इकाई अध्यक्ष अंकुर अवस्थी ने बताया कि क्लॉथ कलेक्शन ड्राइव 7 दिनों तक चलेगी, जिसके बाद उन्हें जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किए जाएगा।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-09 20:54 IST

ABVP ने लखनऊ में क्लॉथ और मेडिसिन कलेक्शन अभियान की शुरुआत की (Pic - Social Media)

Lucknow News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एकेटीयू इकाई द्वारा गुरुवार को क्लाथ कलेक्शन ड्राइव के तहत बाक्स आफ हैप्पिनेस व प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ मेले में लगने वाले फार्मासिस्ट इंटर्नशिप कैम्प के लिए मेडिसिन कलेक्शन ड्राइव का भव्य शुभारंभ किया गया है। इसकी शुरुआत एकेटीयू के उपकुलचिव डॉ.आरके सिंह के द्वारा एकेटीयू परिसर में की गई है।

इकाई अध्यक्ष अंकुर अवस्थी ने बताया कि क्लॉथ कलेक्शन ड्राइव 7 दिनों तक चलेगी, जिसके बाद उन्हें जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किए जाएगा। अवध प्रांत के फार्मा विजन प्रमुख प्रो. आकाश वेद ने मेडिसिन कलेक्शन ड्राइव के बारे में बताया कि अवध प्रांत के सभी फार्मेसी संस्थाओं द्वारा एकत्रित हुई सारी दवाओं को प्रयागराज महाकुंभ मेले में लगने वाले कैंप में भेजा जाएगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से फार्मा विजन के प्रांत प्रमुख डॉ. आकाश वेद, नगर अध्यक्ष जानकीपुरम डॉ. रवि शर्मा, कार्यक्रम संयोजक विक्रांत तिवारी व जय प्रकाश पाल, हर्ष पांडे सहित फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट से डॉक्टर विनय चतुर्वेदी, डॉक्टर गजेंद्र गुप्ता, डॉक्टर वर्षा शुक्ला, आरजू गुप्ता, शेफाली सिंह, फैकल्टी ऑफ़ फार्मेसी से डॉक्टर जयवीर सिंह, डॉक्टर विकास चौधरी, डॉ. नीलकंठ, अंजलि, प्रिया सहित परिसर से समस्त छात्र व परिषद के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News