Lucknow News: 'प्रदेश में अमन चैन नहीं होने दूंगा...' लिखकर CM योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रनेता पर FIR
Lucknow News: छात्रनेता ने अपना विरोध जाहिर करते हुए CM योगी पर अभद्र टिप्पणी से जुड़ा एक पोस्ट विधायक निवास के सामने लगाया, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।;
CM योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रनेता पर FIR (photo: social media )
Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय के अलग अलग दल से जुड़े युवा छात्रनेता अपनी बात रखने व सरकार का विरोध करने के लिए नए नए तरीके अपनाते हैं। इन्हीं सबके बीच लखनऊ विश्वविद्यालय के एक छात्रनेता पर लखनऊ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल, छात्रनेता ने अपना विरोध जाहिर करते हुए CM योगी पर अभद्र टिप्पणी से जुड़ा एक पोस्ट विधायक निवास के सामने लगाया, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मैनपुरी के रहने वाले धर्मपाल की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
मिली जानकारी के अनुसार, हजरतगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर मैनपुरी के रहने वाले धर्मपाल ने तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया था कि बीते मंगलवार की सुबह जब वे मॉर्निंग वॉक के लिए दारुलशफा विधायक निवास के गेट के पास से निकले थे तो देखा कि मुख्य गेट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ पोस्टर लगा हुआ था। पोस्टर में शपथ लेते हुए सीएम की फोटो थी और आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। इसके साथ ही पोस्टर में लखनऊ विश्वविद्यालय के एक छात्र नेता ने अपनी फोटो लगाते हुए डालना नाम भी अंकित किया था।
पोस्टर में योगी की फ़ोटो के साथ लिखा- 'प्रदेश में अमन चैन नहीं रहने दूंगा'
विधायक निवास के सामने लगे इस पोस्टर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर और नाम के साथ लिखा था कि 'प्रदेश में अमन-चैन कायम नहीं होने दूंगा और प्रदेशवासियों को हर तरह से त्रस्त करके रखूंगा'। इन आपत्तिजनक पंक्तियों के नीचे पोस्टर छपवाने और लगवाने वाले एनएसयूआई के छात्र नेता शुभम खरवार की फ़ोटो के साथ नाम भी लिखा हुआ था। पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।