Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय की डॉ. किरण लता डंगवाल का यूनेस्को के प्रतिष्ठित OE4BW कार्यक्रम में चयन
Lucknow News: यह परियोजना एक समावेशी और सुलभ शिक्षा का एक व्यापक दृष्टिकोण पेश करेगी, जो विश्व भर के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी होगी।;
Lucknow News
Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग की डॉ. किरण लता डंगवाल को यूनेस्को के प्रतिष्ठित ओपन एजुकेशन फॉर ए बेटर वर्ल्ड कार्यक्रम के लिए चुना गया है। यह कार्यक्रम वैश्विक स्तर पर ओपन एजुकेशन और अभिनव शिक्षण समाधानों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली पहलों को सम्मानित करता है। बता दें कि डॉ. किरण लता डंगवाल का चयन उनके प्रस्ताव के अभिनव दृष्टिकोण और संभावित प्रभाव को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
ओपन एजुकेशन फॉर ए बेटर वर्ल्ड कार्यक्रम के हिस्से के रूप में डॉ. किरण लता डंगवाल अपनी टीम की साथी डॉ. कविता और मेंटर कर्ट न्यूटन, जो MIT ओपनकोर्सवेयर (OCW) के निदेशक हैं के साथ मिलकर सतत भविष्य के लिए डिजिटल इंटेलिजेंस पर एक Massive Open Online Course विकसित करेंगी। यह परियोजना एक समावेशी और सुलभ शिक्षा का एक व्यापक दृष्टिकोण पेश करेगी, जो विश्व भर के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी होगी।
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय का आभार व्यक्त किया
अपने इस सम्मान पर डॉ. किरण लता डंगवाल ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें अपनी डिजिटल पहलों में प्रेरणा का निरंतर स्रोत बताया। उनका योगदान शिक्षा के क्षेत्र में न केवल विश्वविद्यालय, बल्कि समग्र समाज के लिए महत्वपूर्ण है। बता दें कि डॉ. डंगवाल इस परियोजना को EDUSCOPE 2025 में प्रस्तुत करेंगी, जो सितंबर में स्लोवेनिया गणराज्य (मध्य यूरोप) में आयोजित होगा। यह एक अंतरराष्ट्रीय मंच है, जहाँ वह अपना ओपन एजुकेशनल रिसोर्स प्रस्तुत करेंगी, जो शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा को जन्म देगा।
SWAYAM समन्वयक के रूप में भी सक्रिय योगदान
वहीं इसके अलावा डॉ. किरण लता डंगवाल लखनऊ विश्वविद्यालय में SWAYAM समन्वयक के रूप में भी कार्यरत हैं। वह छात्रों के बीच SWAYAM MOOC पाठ्यक्रमों को सक्रिय रूप से बढ़ावा देती हैं, जिससे विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त होती है। डॉ. डंगवाल का यह चयन उनकी शिक्षा के प्रति गहरी प्रतिबद्धता और उनके द्वारा किए गए कार्यों की व्यापक मान्यता का प्रतीक है।