'मैं सलमान खान हूँ...' कहकर रिवॉल्वर दिखाते हुए Reels बनाने वाले आजम अंसारी को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Lucknow News: रील बनाकर लोगों से विवाद कर रहा था और यातायात बाधित कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।;

Update:2025-04-02 16:56 IST

Lucknow News: यदि आप इंस्टाग्राम यूजर हैं तो लखनऊ के नकली सलमान खान यानी आजम अली अंसारी को जरूर जानते होंगे। लखनऊ से मुंबई तक और सड़क से ट्रेन की बोगी तक कपड़े उतारकर सलमान खान के डायलॉग पर रील बनाने वाले आजम अली अंसारी को बुधवार को लखनऊ की ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आजम अली अंसारी घण्टाघर क्लाक टावर के सामने रील बनाकर लोगों से विवाद कर रहा था और यातायात बाधित कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

खुद को सलमान खान बताकर रील बना रहा था आजम अंसारी

ठाकुरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आजम अली अंसारी ने बुधवार को ग्लोब कैफे घण्टाघर क्लॉक टावर के सामने संवेदनशील स्थान पर बिना किसी वैध अनुमति के अपने आप को सलमान खान बताकर लाईसेंसी रिवाल्वर के साथ अपनी रील बनाने को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। इतना ही नहीं, आसपास से गुजर रहे लोगों ने जब इसका विरोध किया तो वह राहगीरों से विवाद करने लगा। जाम और विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि लोगों से जाम लगाकर विवाद कर रहे आजम अली अंसारी को काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह पुलिस से ही झड़प करने पर उतारू हो गया।

लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ हुआ गिरफ्तार, पूर्व में भी कई मामले आए सामने

थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पुलिस की ओर से शांति भंग करने के आरोप में आजम अली अंसारी उर्फ नकली सलमान खान को उसकी लाईसेंसी रिवाल्वर जब्त करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। आपको बता दें कि इससे पहले भी आजम अली अंसारी की हरकतों से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं। लखनऊ के अलावा बीते दिनों आजम अली अंसारी ने मुंबई जाकर सलमान खान के घर के आगे रील बनाने का प्रयास किया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उस दौरान भी हिरासत में ले लिया था। इसके साथ ही लखनऊ के अलग अलग चौराहों, ट्रेनों और बसों में भी आजम अली अंसारी की ओर से कपड़े उतारकर रील्स बनाईं गई, जिसके भारी विरोध के साथ कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।

Tags:    

Similar News