Lucknow News: गोमतीनगर स्थित ऑल टाइम फिटनेस जिम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

Lucknow News: ऊपरी मंजिल में लगी आग, लोग घबराकर बाहर निकले, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, आग बुझाने के प्रयास जारी, गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र का मामला;

Update:2025-04-02 15:35 IST

Lucknow News (Image From Social Media)

Lucknow News: लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र स्थित ऑल टाइम फिटनेस जिम में बुधवार दोपहर करीब 3 बजे भीषण आग लग गई। आग की लपटों को देखकर पूरी बिल्डिंग में अफरा तफरी मच गई। मौके पर लोग बिल्डिंग से बाहर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की करीब 4 गाड़ियां पहुंची। आनन फानन में हौज लाइन बिछाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 30 मिनट के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया। दमकलकर्मियों ने बताया कि इस आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

घटना के विवरण के मुताबिक लखनऊ में सदर तहसील के पास एक व्यावसायिक इमारत में आज दोपहर आग लग गई। आग लगते ही भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई लोग सुरक्षित बाहर निकलने का प्रयास करने लगे। आग लगने की सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ घटनास्थल पर भेजी गई हैं। आग लगने का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग लगने से हुए नुकसान की सीमा का अभी आकलन किया जा रहा है। 

ये आग की पूरी घटना गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 में हुई। बताया जाता है कि बिल्डिंग के अपर फ्लोर पर ऑल टाइम फिटनेस नाम की एक जिम संचालित होती है। जिम में बुधवार दोपहर अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की दी गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम और पुलिस ने तेजी के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। मौके से पूरी बिल्डिंग का खाली कराया गया। दमकल विभाग की ओर से पहुंची 4 दमकल की गाड़ियों ने हौज लाइन बिछाकर बिल्डिंग के बाहर व भीतर से आग बुझाना शुरू किया।

आग की घटना में नहीं हुई कोई जनहानि

गोमतीनगर विस्तार थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दमकल विभाग की टीम से करीब 20 मिनट से 25 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया। इस आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन भीषण आग लगने से जिम में रखा अधिकतर सामान जलकर खाक हो गया है। उन्होंने बताया कि जिम में फॉल सीलिंग थी, जिस वजह से आग तेजी से फैली। मौके पर स्थानीय थाने की फोर्स के साथ दमकल की पूरी टीम पहुंची थी। लिहाजा, आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है।

Tags:    

Similar News