Lucknow News: 'वीडियो कॉल पर नकली नोटों से भरा बॉक्स दिखाते', यूपी STF ने दो गुना रुपये करने का लालच देकर ठगी करने वाले 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Lucknow News: STF की टीम ने बताया कि यूपी STF की टीम को बीते लंबे समय से आगरा, हाथरस व आप-पास के जिलों के अलावा आस-पास के राज्यों में पैसो को दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गैंग की सूचना प्राप्त हो रही थी;

Update:2025-01-09 18:39 IST

Lucknow News Today UP STF Arrested 4 Accused

Lucknow News: दो गुना रुपए करने का लालच देकर भोले भाले लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले देवेन्द्र कुमार उर्फ नहना गौतम, दीपक उर्फ दीपू, मनीष उर्फ मानेश और अर्जुन गौतम नाम के 4 शातिर अभियुक्तों को UP STF की टीम ने गुरुवार को हाथरस के सादाबाद बस स्टैण्ड पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बताया कि अभियुक्त वीडियो कॉल के जरिए लोगों को नकली नोटों के बंडल से भरा बॉक्स दिखाकर झांसे में लेकर 2 गुना रुपए करने का लालच देते थे फिर उनसे ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।

सिर्फ यूपी ही नहीं आसपास के राज्यों में फैला था ठगी का नेटवर्क

STF की टीम ने बताया कि यूपी STF की टीम को बीते लंबे समय से आगरा, हाथरस व आप-पास के जिलों के अलावा आस-पास के राज्यों में पैसो को दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गैंग की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसके संबंध में STF की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी बीच UPSTF की टीम को हाथरस के सादाबाद क्षेत्र में पैसे दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले इस गैंग के सक्रिय होने की सूचना मिली, जिसके बाद STF की टीम ने स्वॉट टीम हाथरस व सादाबाद कोतवाली पुलिस को साथ लेकर इस गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

वीडियो कॉल पर होती थी ठगी के खेल की शुरुआत

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों से हुई पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे आस-पास के जिलों व राज्यों के लोगों से रूपये दो-गुना करने का लालच देकर लोगों से रूपये ले लेते थे। उन्होंने बताया कि वे एक लोहे के बॉक्स में नीचे कूड़ा कचरा भरकर उनके ऊपर नोटों के साईज के कागजों की गड्‌डी रखकर व उसके ऊपर फोटो स्टेट की गई नोटों की गड्‌डी रखते थे और फिर कुछ असली नोट ऊपर लगाकर वीडियों कॉल जरिए लोगों को झांसे में लेते थे। इतना ही नहीं, इसी प्रकार से कई बार वे लोगों को सामने से नकली नोटों से भरा बॉक्स दिखाकर झांसे में ले लिया करते थे।

कब्जे से डेढ़ लाख रुपए की फोटोकॉपी व 2 लाख नगद हुए बरामद

अभियुक्तों की गिरफ्तारी के दौरान उनके कब्जे से डेढ़ लाख रुपए की फोटोकॉपी वाले नकली नोट, पीड़ितों से ठगे गए 2 लाख नगद, 1 SUV कार आदि चीजें बरामद हुई हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि अभी तक वे करीब 40 से 50 लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके है। बरामद भारतीय मुद्रा की फोटो स्टेट नोटों के बारे में पूछने पर बताया कि इनके पास रंगीन फोटो कापी की मशीन है, जिससे नोटों का फोटो स्टेट करते हैं।

Tags:    

Similar News