Lucknow University: यूजी-पीजी में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, जानें कब तक भर सकेंगे फॉर्म

Lucknow University: कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के अनुसार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दाखिले से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एलयू के मोबाइल एप के माध्यम से भी अभ्यर्थी प्रवेश फॉर्म भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को केंद्रीयकृत प्रवेश फॉर्म भरने से पहले लखनऊ यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन नंबर यानी एलयूआरएन रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है।

Report :  Abhishek Mishra
Update: 2024-05-31 14:00 GMT

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। जो अभ्यर्थी फॉर्म भरना चाहते हैं वह 30 जून तक एलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए एलयूआरएन पंजीकरण कराना जरुरी है। पहले आवेदन के लिए अंतिम तारीख 30 मई थी।

अब 30 जून तक कर सकते हैं आवेदन

एलयू में आगामी सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया के मद्देनजर कई पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए तिथि बढ़ा दी गई हैं। जिसमें स्नातक, स्नातक प्रोफेशनल, परास्नातक और परास्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों समेत बीपीएड, एमपीएड, एमएड, बैचलर व मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस कार्यक्रम शामिल हैं। अभ्यर्थी अब 30 जून तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले यह तारीख 30 मई निर्धारित की गई थी। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के अनुसार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दाखिले से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एलयू के मोबाइल एप के माध्यम से भी अभ्यर्थी प्रवेश फॉर्म भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को केंद्रीयकृत प्रवेश फॉर्म भरने से पहले लखनऊ यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन नंबर यानी एलयूआरएन रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है। एलयू प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि फॉर्म भरने में किसी तरह की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 0522-4150500 पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

अधिकतम आवेदन शुल्क 1600 रूपये

स्नातक पाठ्यक्रम में सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 800 रूपये और एससी, एसटी और दिव्यांगजनों के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क तय किया गया है। यूजी प्रोफेशनल पाठ्यक्रम यानी बीबीए और बीसीए के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रूपये और एससी, एसटी व दिव्यांगजनों को 500 रूपये देना होगा। वहीं डीफॉर्मा के लिए क्रमश: 1000 व 500 रूपये और बीएलएड के लिए 1600 व 800 रूपये शुल्क देय होगा।

Tags:    

Similar News