Lucknow News: DM के आदेश के बावजूद अर्जुनगंज में खुला रहा इंटर कॉलेज, नियमित चली कक्षाएं और ड्रेस में पहुंचे छात्र
Lucknow News: इस मामले पर जब डीएम लखनऊ के PRO अकरम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज ही सभी विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया गया था।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में गुरुवार को छठ के अवसर पर डीएम ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। इसके बावजूद सरोजनी नगर तहसील के अंतर्गत अर्जुनगंज में बना 'अर्जुनगंज विद्या मंदिर इंटर कॉलेज' डीएम के आदेश को धता बताते हुए खुला रहा। यहां रोज की तरह ही बच्चे ड्रेस और बैग लेकर स्कूल पहुंचे। इसके बाद नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन हुआ। रोज की तरह ही दोपहर दो बजे स्कूल की छुट्टी की गई। वहीँ, डीएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के सभी शिक्षण संस्थानों और कार्यालयों में 7 नवंबर यानि आज छुट्टी घोषित की गई थी। इस आदेश से सिर्फ उन कार्यालयों और विभागों को छूट दी गई थी जहां पांच दिन कार्य किया जाता है। इसके अलावा अन्य सभी जगहों पर छुट्टी के आदेश थे।
पहले पढ़िए क्या था डीएम का आदेश
बुधवार की शाम जारी आदेश में लिखा गया था कि 'सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जिलाधिकारी लखनऊ के अनुमोदन दिनांक 12.12.2023 के अनुसार मैनुअल आफ गवर्नमेन्ट आर्डस (संशोधित) 1981 संस्करण पैरा-247 (सी) की व्यवस्था अन्तगर्त जिलाधिकारी अपने स्तर से 03 स्थानीय अवकाश घोषित कर सकते हैं, के अनुसार दिनांक 07.11.2024 दिन गुरूवार को छठ पूजा पर्व के उपलक्ष में जनपद लखनऊ में जिला स्तरीय स्थानीय अवकाश रहेगा।
किन्तु विभागाध्यक्ष कार्यालयों एवं अन्य विभागों में जहाँ पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है, वहाँ कार्यकारी आदेशों के अन्तर्गत घोषित अवकाश तथा प्रस्तर-6 में उल्लिखित जिलाधिकारियों द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश सामान्य प्रशासन अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन की विज्ञप्ति संख्या-528 / तीन-2023-39 (2) / 2016 दिनांक 04 दिसम्बर, 2023 के अन्तर्गत प्रस्तर-6 में उल्लिखित घोषित स्थानीय अवकाश लागू नहीं होगा।
डीएम ऑफिस से भी की गई आज छुट्टी की पुष्टि
इस मामले पर जब डीएम लखनऊ के PRO अकरम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज ही सभी विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया गया था। किसी भी विद्यालय को इससे छूट नहीं दी गई थी। जबकि DIOS लखनऊ का कहना है कि डीएम ऑफिस के कर्मचारी ने उन्हें सूचित किया था कि डीएम ने पूर्व में जारी 7 नवंबर वाले छुट्टी के आदेश को रद्द करते हुए 8 को छुट्टी घोषित की हैं। वहीँ, न्यूज़ट्रैक से बातचीत में डीएम के मीडिया प्रभारी ने ऐसे किसी भी बदलाव से इंकार किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि छठ में एक दिन की छुट्टी सिर्फ 7 नवंबर को ही थी, कल कोई छुट्टी नहीं है।
प्रबंधन का पक्ष
जब अर्जुनगंज विद्या मंदिर के प्रबंधक सोनू से उनके मोबाइल नंबर पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि कल हमारे संस्थापक की पुण्यतिथि है इसकी तैयारी को लेकर बच्चों और स्टाफ को बुलाया गया था। लेकिन जब न्यूज़ट्रैक ने कहा कि बच्चे फुल ड्रेस और स्कूल बैग के साथ आए थे और छुट्टी के दौरान ही सभी स्कूल से निकले तो उनका कहना था कि मैंने अपना पक्ष रख दिया है इसके बाद आपको जो उचित लगे कर सकते हैं।