Lucknow News: होली में आखों के लिए घातक हो सकता है ये रंग! हो सकता है अंधापन, बलरामपुर अस्पताल के CMS ने बताए बचाव के उपाय

Holi in Lucknow: होली के लिए बाजार में आने वाले रंग इतने मिलावटी हैं कि यदि वह मिलावटी रंग आंखों में चला जाये तो व्यक्ति अंधा भी हो सकता है...;

Update:2025-03-11 17:01 IST

Lucknow News Today Balrampur Aspatal CMS Tips For Eye Protection in Holi Celebration

Lucknow News: होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे मिलावटी रंगों का बाजार भी सजना शुरू हो गया है। ऐसे में होली में खेले जाने वाले उन्हीं मिलावटी रंगों से त्वचा के साथ-साथ आंखों में कई प्रकार की दिक्कतें खड़ी होती हैं। ऐसी समदयाओं से बचाव के लिए लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के CMS डॉ० संजय तेवतिया ने बातचीत में बताया कि मौजूदा समय में होली के लिए बाजार में आने वाले रंग इतने मिलावटी हैं कि यदि वह मिलावटी रंग आंखों में चला जाये तो व्यक्ति अंधा भी हो सकता है।

बाजार में आ रहा है कांच के टुकड़ों से भरा गुलाल, दे सकता है अंधापन

बलरामपुर अस्पताल के CMS डॉ० संजय तेवतिया ने बताया कि बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे गुलाल में बारीक बारीक कांच के टुकड़े मिलाए जाते हैं, जो व्यक्ति की त्वचा के साथ साथ आंखों के लिए काफी नुकसानदेय हैं। ये मिलावटी रंग आंखों में जाने से एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस होता है, जिससे आंखों का लाल होना और खुजली जैसी समस्याएं होती हैं। उन्होंने बताया कि ये कांच से भरा गुलाल यदि आंखों में जाकर कॉर्निया में खरोच देता है तो व्यक्ति को कम दिखना या अंधापन जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।

होली में हर्बल कलर का करें उपयोग, दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से लें सलाह

उन्होंने बताया कि होली में मिलावटी और आर्टिफिशियल कलर का उपयोग करने के बजाए हर्बल कलर का उपयोग करना चाहिए। इसके साथ ही बच्चों और बुजुर्गों के साथ साथ सभी लोगों को बाहरी रंग से बचने के लिए आंखों पे चश्मे का उपयोग करना चाहिए, जिससे वे आंखों को इस मिलावटी रंग से बचा सकें। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्थिति में आंखों में कलर चला जाता है कि सबसे पहले आंखों को साफ पानी से धोएं। यदि कुछ देर बाद तक आंखों में जलन या आंखों में लालपन आदि बरकरार रहता है तो तुरंत नेत्र विशेषज्ञ से सलाह लेकर जांच कराएं।

Tags:    

Similar News