Lucknow News: 'न कोई चोट के निशान... न कोई सुराग', लखनऊ के होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई व्यापारी की मौत पर जांच में जुटी पुलिस
Lucknow Crime News: पुलिस टीम का कहना है कि घटना के दौरान व्यापारी की आकांक्षा जैन नाम की प्रेमिका भी उसके साथ थी, जो कि मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर वहां से अपना हैंड बैग और डायरी लेकर फरार हो गई।;
Lucknow News in Hindi: राजधानी लखनऊ के चिनहट स्थित सैफरॉन होटल में बीते सोमवार देर शाम पुलिस को एक शव मिलने की सूचना मिली थी। शुरुआती जांच पड़ताल के बाद मंगलवार को एडीसीपी पूर्वी ने बताया कि ये शव राजस्थान के जालौन स्थित लेटा के रहने वाले नीलेश भंडारी नामक व्यापारी का था, जो कि बाथरूम में नग्न अवस्था में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को शव पर 1 भी चोट के निशान नहीं मिले और न ही कमरे में ऐसा कोई सुराग मिले, जिससे घटना कैसे और कब हुई इसकी जानकारी लग सके। हालांकि, पुलिस टीम शव का पोस्टमार्टम करा रही है, जिसके बाद मौत का सही कारण निकलकर सामने आ सकता है।
पुलिस को देखकर फरार हुई व्यापारी की प्रेमिका
पुलिस टीम का कहना है कि घटना के दौरान व्यापारी की आकांक्षा जैन नाम की प्रेमिका भी उसके साथ थी, जो कि मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर वहां से अपना हैंड बैग और डायरी लेकर फरार हो गई। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही इस पूरे मामले की सूचना मृतक के परिजनों दे दी गयी है। मृतक के परिजन राजस्थान से दिल्ली पहुंच चुके हैं। उनके लखनऊ आने के बाद ही पूरी घटना की असल वजह का पता चल पाएगा।
मौके पर मिला पत्नी का आधार कार्ड
चिनहट थाने के इंस्पेक्टर का कहना है कि मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से एक आधार कार्ड बरामद हुआ है, जो कि किसी डिंपल नाम की महिला का है। जानकारी करने पर पता चला कि डिंपल, मृतक नीलेश की पत्नी है। फिलहाल पुलिस टीम उस होटल के CCTV की DVR को कब्ज़े में लेकर मृतक नीलेश की फरार गर्लफ्रैंड का तलाश कर रही है। पुलिस टीम ने घटना स्थल से कुछ साक्ष्य कलेक्ट किए हैं और डंप डाटा के आधार पर मोबाइल नंबरों की भी जांच की जा रही है।