Lucknow News: बाल दिवस पर ब्रेंस एकेडमी में लगा मेला, बच्चों ने जमकर की मस्ती
Lucknow News: स्कूल के प्रबंधक उस्मान वारसी और प्रधानाचार्य श्रीमती तरोनिश गांधी ने सभी छात्र-छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी ।
Lucknow News: बाल दिवस के उपलक्ष्य में ब्रेंस एकेडमी विद्यालय दुबग्गा में बाल मेला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षक शिक्षकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
बाल मेले में विद्यालय को कार्निवल यानी एक मेले के जैसा सजाया गया और तरह तरह के मनोरंजन और खाने के स्टॉल लगाए गए जिसका हर एक ने खूब लुफ्त उठाया।
बाल मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स जैसे चाइनीज़, भेलपूरी, टिक्की बताशे, पिज़्ज़ा, मोमोज, आइसक्रीम और विभिन्न प्रकार के गेम स्टॉल जैसे लकी ड्रॉ और झूले लगे। स्टालों में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और खूब आनंद उठाया। कक्षा 7 के छात्रों ने पास्ता और मैकरोनी का स्टॉल लगाया। कक्षा 9 के छात्रों ने लकी डिप, लकी ड्रा और स्पिन द व्हील का स्टॉल लगाया, जिसमें माता-पिता ने खूब उपहार पाए। कक्षा 1 और 2 के शिक्षकों ने पानी पूरी और चटपटे आलू का स्टॉल लगाया।
स्कूल के प्रबंधक उस्मान वारसी और प्रधानाचार्य श्रीमती तरोनिश गांधी ने सभी छात्र-छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी और बताया कि इस मेले का उद्देश्य छात्रों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाना, आयोजन को यादगार बनाना और मेले के माध्यम से सिखाना था।