Taekwondo Championship 2024: ताइक्वांडो में चौक स्टेडियम के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, 2 स्वर्ण, 2 रजत और 5 ब्रोंज किया अपने नाम
Taekwondo Championship 2024: यह प्रतियोगिता 12 जुलाई से 14 जुलाई तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देशीय हाल में आयोजित की गई।
Taekwondo Championship 2024: राज्य स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट में चौक स्टेडियम के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको चौंका दिया। यह प्रतियोगिता 12 जुलाई से 14 जुलाई तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देशीय हाल में आयोजित की गई। इस राज्य स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट में चौक स्टेडियम के ताइक्वांडो खिलाड़ी अपने विरोधियों पर भारी पड़े। चौक स्टेडियम के खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण, 2 रजत और 5 ब्रोंज मेडल सहित कुल 9 पदकों पर अपना कब्जा जमा लिया। इसके साथ ही चौक स्टेडियम के 2 जूनियर खिलाड़ी अगली होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पदक विजेता खिलाड़ियों को पूर्व उप क्रीड़ा अधिकारी अश्वनी कुमार पांडे, लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के सेक्रेटरी कन्हैया व उनके कोच विकास यादव, सीनियर खिलाड़ी सज्जाद हुसैन ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
पदक विजेता खिलाड़ी इस प्रकार है-
1-उज्जवल गुप्ता U-45 kg स्वर्ण पदक
2- आयुष कुमार U 55 kg स्वर्ण पदक
3-प्राजंलि सिंह U-53 kg रजत पदक
4-पंखुड़ी वर्मा सब जूनियर रजत पदक
5-अनुष्का त्रिपाठी जूनियर U-68 kg ब्रॉन्ज मेडल
6-जोया खान जूनियर U-63 kg ब्रॉन्ज मेडल
7-अरविंद गुप्ता सब जूनियर अंडर 44 kg ब्राउंस मेडल
8-कुशाग्र पांडे सब जूनियर U-27kg ब्रोंज मेडल
9-अर्पित जूनियर 73 kg ब्रोंज मेडल