Lucknow News: थाने के लॉकअप में मृत मोहित के परिजनों से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने की मुलाकात
Lucknow News: अजय राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी है। इसी का नतीजा है कि 15 दिन में दो युवकों की पुलिस हिरासत में मौत हो गई है।;
Lucknow News: बीते शनिवार को चिनहट थाने के लॉकअप में मृत मोहित पांडेय के परिजनों से आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मुलाकात की है। उन्होंने परिवार से मिलकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान अजय राय ने प्रदेश सरकार और पुलिस पर भी निशाना साधा। इस दौरान अजय राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी है। इसी का नतीजा है कि 15 दिन में दो युवकों की पुलिस हिरासत में मौत हो गई है। दोनों में से किसी भी मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी नहीं दी गई।
सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल
मंगलवार को परिजनों से मुलाकात करने के बाद अजय राय ने कहा कि प्रदेश की सरकार पूरी तरह से निरंकुश है। उन्होंने कहा कि 16 दिनों के भीतर लखनऊ में पुलिस हिरासत में दो मौतें हो गई। दोनों घटनाओं में मृतकों के परिजनों ने सरकार से नौकरी की मांग की थी। हालाँकि, अभी तक सरकार की तरफ से नौकरी देने का कोई आश्वासन नहीं दिया गया है। अजय राय ने कहा कि दोनों ही मामलों में मृतक आश्रितों को सरकारी नौकरी नहीं दी गई।
16 दिन में हुई दो घटनाएं
राजधानी लखनऊ में महज 16 दिनों के भीतर पुलिस हिरासत में मौतों के दो मामले सामने आए हैं। पहला मामला विकासनगर थानाक्षेत्र का है जहां 10 अक्टूबर की रात अमन गौतम नामक युवक अपने क्षेत्र में जागरण के लिए चंदा एकत्र कर रहा था। यहाँ जुआं बंद कराने पहुंची पुलिस ने अमन को हिरासत में लिया। इस दौरान पुलिस की गाड़ी में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस की पिटाई से मौत के आरोप लगाए। इसके बाद PRV पर तैनात सिपाही शैलेन्द्र समेत तीन अन्य लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हुआ। दूसरी घटना बीते शनिवार को लखनऊ में हुई। जहां चिनहट थाने की पुलिस व्यापारी मोहित पांडेय को मामूली विवाद के बाद लेकर आई थी और उसे लॉकअप में बंद कर दिया था। अगले दिन उसकी लॉकअप में मौत हो गई। इस मामले में परिजनों के प्रदर्शन के बाद चिनहट के तत्कालीन SHO अश्वनी चतुर्वेदी, आदेश, उसके चाचा और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ हत्या और साजिश करने के आरोप में केस दर्ज किया गया। साथ ही आरोपी SHO को निलंबित भी कर दिया गया।