Lucknow News: शहर में घट रहा शूटिंग का क्रेज, कई लोकेशन हुई महंगी
Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय में बुलेट राजा, सत्यमेव जयते- 2, मैडम चीफ मिनिस्टर जैसी कई फिल्मों की शूटिंग हुई है। शहर के लोकल लाइन प्रोड्यूसर अरुण सिंह के मुताबिक मौजूदा समय एलयू में शूट करने के लिए फिल्म निर्माता को तीन लाख रूपये खर्च करने पड़ रहे हैं। एक दशक पहले यह तीस हजार में शूटिंग हो जाती थी।;
Film Shooting in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धीरे-धीरे शूटिंग का क्रेज कम हो रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है शूट लोकेशन का महंगा होना। शहर की कई प्रतिष्ठित शूटिंग लोकेशन के दाम अब आसमान छूने लगे हैं। जिससे फिल्म निर्माता और निर्देशक लखनऊ से अपना मुंह मोड़ ले रहे हैं।
सफेद बारादरी का किराया एक लाख से ज्यादा
शहर के कैसरबाग क्षेत्र में स्थित सफेद बारादरी का दाम अब एक लाख से ज्यादा हो गया है। जानकारी के मुताबिक कुछ साल पहले तक यहां बीस से तीस हजार रुपए प्रतिदिन में शूटिंग हो जाती थी। लखनऊ की लोकल लाइन प्रोड्यूसर मानसी पांडे के अनुसार सफेद बारादरी में शूटिंग के लिए प्रतिदिन एक लाख दस हजार रुपए चार्ज किए जा रहे हैं। शिवगढ़ रिजॉर्ट में शूटिंग करने के लिए अब फिल्म निर्माता को 75 हजार रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। कभी यहां दस हजार में शूटिंग हो जाती थी। उन्होंने बताया कि शहर में पचार हजार से कम में शूट लोकेशन मिलना काफी मुश्किल है।
जहांगीराबाद पैलेस का प्रतिदिन चार्ज दो लाख
लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित जहांगीराबाद पैलेस हमेशा से फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद रहा है। यहां मिर्जापुर, ग्रहण और रंगबाज जैसी वेब सीरीज की शूटिंग हुई है। वहीं बरेली की बर्फी, फैमिली ऑफ ठाकुरगंज जैसी कई फिल्मों में भी इस लोकेशन पर शूट किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस समय जहांगीराबाद पैलेस का प्रतिदिन चार्ज दो लाख रुपए है। जबकि फिल्म 'देसी कट्टे' को शूट करने के लिए 25 से 50 हजार खर्च करने पड़े थे। मशहूर फिल्म अभिनेता अजय देवगन की रेड 2 की शूटिंग भी यहीं प्रस्तावित है।
एलयू में शूटिंग के चार्ज तीन लाख रुपए
लखनऊ विश्वविद्यालय में बुलेट राजा, सत्यमेव जयते- 2, मैडम चीफ मिनिस्टर जैसी कई फिल्मों की शूटिंग हुई है। शहर के लोकल लाइन प्रोड्यूसर अरुण सिंह के मुताबिक मौजूदा समय एलयू में शूट करने के लिए फिल्म निर्माता को तीन लाख रूपये खर्च करने पड़ रहे हैं। एक दशक पहले यह तीस हजार में शूटिंग हो जाती थी। सत्यमेव जयते की शूटिंग के लिए भी दो लाख रुपए दिए गए थे। इसके अलावा वीआईपी रोड स्थित ईको गार्डन में शूटिंग करने के लिए साढ़े पांच लाख रुपए देने पड़ते हैं। आंबेडकर पार्क में एक दिन के शूट के लिए 4.50 लाख रूपये चार्ज किए जाते हैं। रिवर फ्रंट और मरीन ड्राइव वाली सड़क पर शूट करने के लिए दो से ढाई लाख रुपए निर्धारित है।