Lok Sabha Election 2024: निर्वाचन आयोग की दो टूक, निष्पक्ष चुनाव नहीं हुआ तो संबंधित जिले के DM-SP होंगे जिम्मेदार
Lok Sabha Election 2024: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि, उत्तरप्रदेश के 30 जिलों की सीमा नौ राज्यो से लगती है, 7 जिलो की सीमा पड़ोसी देश नेपाल से लगती है, यहां बॉर्डर पर सारी सुरक्षा एजेंसियां काम करेंगी।
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ दौरे पर है। केंद्रीय चुनाव की टीम ने आज यानि शनिवार को योजना भवन से मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद विधानभवन तिलक हॉल में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार प्रेसवार्ता की। राजीव कुमार ने कहा कि उत्तर प्रेदश के 30 जिलों की सीमाएं 9 राज्यों से लगती हैं, सभी जगह चेक पोस्ट बनाए जाएंगे। नेपाल सीमा पर विशेष निगरानी की जाएगी। सभी जगह प्रॉपर चेकिंग होगी। वहीं, क्रिमिनल बैक ग्राउंड वाले प्रत्याशियों को 3 बार प्रकाशित कराना होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 5 बजे के बाद एटीएम कैश वैन भी नहीं चलेंगी। 200 पेज की चेकबुक पार्टियों को एक बार मे मिलेगी और सभी पार्टियों के साथ निष्पक्ष व्यवहार होगा। डीएम और एसपी निष्पक्षता न होने पर जिम्मेदार होंगे। उन बूथों को चिन्हित किया गया है, जहा वोटिंग कम होती है, जिलाधिकारियों को जनमानस को प्रोत्साहित करने को कहा गया है। उन्होने कहा कि तीन एप्लिकेशन लाये जा रहे है, हम प्रलोभन मुक्त निष्पक्ष चुनाव की तैयारी कर रहे है।
इस एप्लिकेशन के माध्यम से मतदाता चुनाव में होने वाले प्रलोभन शराब, पैसो के बारे में सीधे चुनाव आयोग से शिकायत कर सकता है। वोटर हेल्पलाइन दूसरा एप्लिकेशन है जिससे वोटर अपनी जानकारी ले सकता है। नो योर कंडीडेट एप्लिकेशन के माध्यम से वोटर जानकारी ले सकता है, इसमे कैंडीडेट की सारी बैकग्राउंड होंगी। प्रत्याशी को अपने बैकग्राउंड क्रिमिनल केसेज़ की जानकारी तीन बार पब्लिश करवानी होगी।
उत्तरप्रदेश के 30 जिलों की सीमा नौ राज्यो से लगती है, 7 जिलो की सीमा पड़ोसी देश नेपाल से लगती है, यहां बॉर्डर पर सारी सुरक्षा एजेंसियां काम करेंगी। जीएसटी बिल देखेगा। एयरपोर्ट पर सबकी सघनता से जांच होगी, कुछे एक हेलीपैड पर चार्टर प्लेन आते है वहां भी सुरक्षा होगी। आरबीआई से कहा गया है कि बैंको की कैश वैन शाम को 5-6 बजे बाद नही चलेंगी। डिजिटल ट्रांजिक्शन के अलावा कैंडीडेट को 200 चेक की बुक की सुविधा दी जाएगी। निष्पक्ष चुनाव के लिए डीएम एसपी की जिम्मेदारी होगी। ईवीएम सिर्फ सरकारी गाड़ियों में ही जाएंगी।