Lucknow News: 23 को अवध फेस्टिवल में गूंजेगी सोनम, राधिका और अर्तिका की ग़ज़लें

Lucknow News: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिथि मध्य कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अनिन्द्य सेनगुप्ता होंगे। इस अवसर पर चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा और अन्य सैन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

Newstrack :  Network
Update:2024-11-21 18:51 IST

Lucknow News ( Pic- News Track)

Lucknow News: सूफी गायिका सोनम कालरा और सुप्रसिद्ध गजल गायिका राधिका चोपड़ा को इस वर्ष के नौशाद सम्मान दिया जाएगा तो उनके साथ ही छावनी के सूर्य प्रेक्षागृह में 23 नवंबर की शाम अवध फेस्टिवल में सजी गजलों की महफिल युवा गायिका अर्तिका भट्टाचार्य भी सजायेंगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिथि मध्य कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अनिन्द्य सेनगुप्ता होंगे। इस अवसर पर चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा और अन्य सैन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।


हुनर क्रियेशन्स एण्ड क्राफ्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अवध फेस्टिवल श्रृंखला के लखनऊ से नाता रखने वाले मशहूर संगीतकार नौशाद के नाम पर प्रति वर्ष दिये जाने वाले सम्मान से जुड़े इस कार्यक्रम के बारे में संयोजक जफर नबी ने बताया कि ये सम्मान लखनऊ से बालीवुड पंहुचकर तहलका मचाने वाले मशहूर संगीतकार नौशाद के नाम पर प्रति वर्ष दिये जाते हैं। इस वर्ष


नौशाद सम्मान के लिये चुने गये संगीत कलाकारों में गदर-2 फेम संगीतकार मिठुन शर्मा और पार्श्वगायिका पलक मुच्छल का चयन किया गया है। मिथुन और पलक को इस वर्ष फेस्टिवल के दिसम्बर में होने वाले अगले कार्यक्रम में सम्मानित होंगे। प्रसिद्ध सूफी गायिका सोनम कालरा, गजल गायिका राधिका चोपड़ा और बॉलीवुड गायिका अर्तिका भट्टाचार्य पहली बार लखनऊ में प्रस्तुति देंगी।

Tags:    

Similar News