Lucknow News: अस्पताल जा रहे दो युवकों पर आधा दर्जन लोगों ने घात लगाकर धारदार हथियारों से किया हमला, केस
Lucknow News: घटना में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं हैं। वहीं, राहगीरों के जुटने पर आरोपी भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया।
Lucknow News: सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र में मेदांता अस्पताल से दवा लेने जा रहे दो युवकों को आधा दर्जन लोगों ने रोक लिया। इसके बाद जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौच की और विरोध पर घात लगाकर लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमलाकर कर दिया। घटना में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं हैं। वहीं, राहगीरों के जुटने पर आरोपी भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया।
शिकायत पर दर्ज हुआ केस
पीड़ित की नामजद तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार आशीष कुमार रावत 15 वर्ष, मिर्जापुर, मजरा मस्तेमऊ थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ में रहते है। आशीष कुमार रावत ने बताया कि वह शनिवार दोपहर अपने साथी ऋतिक रावत के साथ दवाई लेने मेदांता अस्पताल जा रहा था। वह गुरुकुल विद्यालय के पास ही पहुंचे थे कि पहले से ही घात लगाए बैठे सनी यादव 19 वर्ष, निवासी सेखनापुर बक्कास, सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ ने अपने अन्य 4 से 5 अज्ञात लोगों के साथ गाड़ी को रोक लिया और गंदी गंदी व जाति सूचक गाली देते हुए लाठी व धारदार हथियार से मारने लगे। सभी लोगों ने लगातार उससे मारपीट की। इसमें आशीष कुमार रावत को सिर पर गम्भीर चोट आई है।साथी रितिक रावत को भी अन्दरूनी चोटे आई हैं। जिसका उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है।
जान से मारने पर दी धमकी
आशीष कुमार रावत का कहना था कि लोगों के जुटने पर भाग रहे आरोपियों ने धमकी दी कि आज तो बच गए, अगली बार नहीं छोड़ेंगे। सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है। वहीं, अस्पताल में भर्ती कर पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।