Lucknow police: सरोजनी नगर थाने से गायब हुआ भारी भरकम ट्रक, तलाश के लिए लगी पुलिस टीमें

Lucknow police: सरोजनी नगर थाने में पुलिस टीम की ओर से एक ट्रक को सीज करके खड़ा किया गया था, जो कि अब अचानक गायब हो गया। थाने के मालखाना इंचार्ज की ओर से ट्रक चालक पर चोरी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है।;

Update:2025-02-28 20:17 IST

Heavy truck missing from Sarojini Nagar police station in lucknow police team engaged for search

Lucknow police: लखनऊ के सरोजनी नगर थाने से शुक्रवार को अजीबो-गरीब मामला सामने आया। बताया जाता है कि सरोजनी नगर थाने में पुलिस टीम की ओर से एक ट्रक को सीज करके खड़ा किया गया था, जो कि अब अचानक गायब हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पूरे थाने में हड़कंप मच गया। आनन फानन में ट्रक की खोजबीन शुरू की गई। लंबे समय बाद जब ट्रक नहीं मिला तो थाने के मालखाना इंचार्ज की ओर से ट्रक चालक पर चोरी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस टीमें ट्रक के साथ साथ चालक की तलाश भी कर रही हैं।

खनन अधिकारी ने ट्रक को सीज कर थाने में किया था दाखिल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीते 23 फरवरी को खनन अधिकारी की ओर से मौरंग से लदे एक ट्रक को सीज करके सरोजनीनगर थाने में दाखिल किया था। बताया जाता है कि सीज की कार्रवाई होने के कुछ घंटे बाद ट्रक चालक थाने आया और ट्रक छोड़ने की बात कही। पुलिस की ओर से मना किए जाने के बाद ट्रक चालक कोर्ट से ट्रक छुड़वाने की बात कर मौके से चला गया

थाना परिसर के बाहर बाउंड्री के पास खड़ा किया गया था ट्रक

इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रक चालक थोड़ी देर बाद फिर वापस आया और उसने ट्रक की सुरक्षा का हवाला देते हुए ट्रक पर ही रहने की बात कही। वहीं, थाना परिसर में ट्रक को खड़ा करने की जगह न होने के कारण ट्रक को थाने की बाउंड्री के किनारे सड़क पर ही खड़ा कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि तब से ट्रक अपने स्थान पर खड़ा था, लेकिन गुरुवार को पुलिस की उस स्थान पर नजर पड़ी तो ट्रक वहां से गायब मिला। बताया जाता है कि ट्रक चालक ट्रक की सुरक्षा के चलते उसी ट्रक में रहकर उसकी रखवाली कर रहा था। लिहाजा, ट्रक चालक ही उस ट्रक को लेकर फरार हो गया है।

मुकदमा दर्ज कर ट्रक और चालक की तलाश में जुटी पुलिस

सरोजनी नगर थाने के थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि मामले में थाने के मालखाना इंचार्ज ने ट्रक मालिक के साथ साथ उसके चालक पर ट्रक को चोरी कर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा डेज कराया है। पुलिस टीमों की ओर से ट्रक चालक और ट्रक की तलाश की जा रही है। जल्द ही ट्रक की बरामदगी कर ली जाएगी।

Tags:    

Similar News