LU: लखनऊ विवि में खेलो इंडिया के साथ रगबी ट्रॉफी का आगाज, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व अभिनेता राहुल बोस कुलपति से मिले

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो आलोक कुमार राय एवं प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और अंतर्राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी राहुल बोस ने रग्बी ट्रॉफी को लांच किया।

Update:2023-05-27 00:30 IST
अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल बोस लखनऊ विवि कुलपति से मिले(फोटो: ट्विटर)

Lucknow University: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) 2023 के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेलों की गतिविधियां जारी रहीं। इसमें रग्बी सेवन्स और टेबल टेनिस नॉकआउट लाइन-अप को मजबूत किया गया। शुक्रवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो आलोक कुमार राय एवं प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और अंतर्राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी राहुल बोस ने रग्बी ट्रॉफी को लांच किया। कुलपति राय ने अभिनेता राहुल को रगबी की टीशर्ट देकर और कैप पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।

खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2023

खेलों इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे दिन रग्बी ट्रॉफी का उद्घाटन हुआ। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आगामी संस्करण में 27 डिसिप्लिन को शामिल किया गया है। इसमें वाटर स्पोर्ट्स को खेलों के इतिहास में पहली बार शामिल किया गया है। कैनो स्लैलम, कयाकिंग, कैनोइंग और रोइंग जैसे नए डिसिप्लिन भी इस स्वदेशी खेलों में शामिल होंगे। खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2023 में मलखंब जैसे ओलंपिक, नॉन-ओलंपिक और पारंपरिक खेलों का मिश्रण होगा। पहले खेलों के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता था। ऐसा माना जाता था कि खेल केवल खाली समय व्यतीत करने का साधन है।

प्रमुख रग्बी खिलाड़ी राहुल बोस

अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी एवं प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता राहुल बोस ने लखनऊ में रग्बी ट्रॉफी का आग़ाज किया। राहुल बोस एक भारतीय अभिनेता, निर्देशक, पटकथा लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता और एथलीट हैं। बोस भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष हैं। 1998 में बोस पहली भारतीय राष्ट्रीय रग्बी टीम का हिस्सा थे, जिसने एशियाई रग्बी फुटबॉल यूनियन चैंपियनशिप के एक अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भाग लिया था। उन्होंने स्क्रम-हाफ और राइट-विंगर दोनों स्थितियों में खेला है।डेली न्यूज एंड एनालिसिस के साथ एक साक्षात्कार में बोस ने घोषणा की कि वह 2009 सीज़न के लिए टीम में वापस नहीं आएंगे। हाल ही में उन्हें सम्मानित करते हुए ओडिशा में रग्बी स्टेडियम का नाम उनके नाम पर रखा गया।

Tags:    

Similar News