Lucknow Acid Attack: छात्रा के भाई का दोस्त ही निकला एसिड फेंकने वाला शोहदा, 6 नंबर ब्लॉक करने पर किया Acid हमला

Lucknow Acid Attack: डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार ने बताया कि आरोपी से छह सिम बरामद हुए। उसने अलग-अलग आईडी पर सिम लिए थे। जैसे ही छात्रा उसका एक नंबर ब्लॉक करती, वह दूसरे से कॉल और मैसेज भेजने लगता।

Newstrack :  Network
Update:2024-07-05 09:06 IST

Lucknow Acid Attack (Pic: Social Media)

Lucknow Acid Attack: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोहिया पार्क के पास छात्रा और उसके मौसेर भाई पर हुए एसिड अटैक मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया लखीमपुर निवासी आरोपी अभिषेक वर्मा पीड़िता के भाई का दोस्त है। आरोपी अभिषेक ने कुछ दिन पहले धोखे से दोस्त के मोबाइल से छात्रा का नंबर ले लिया था। इसके बाद आरोपी छात्रा को फोन करके लगातार परेशान करने लगा। आरोपी ने छह नंबरों से बदल-बदलकर छात्रा को फोन किया लेकिन छात्रा ने सभी नंबरों को ब्लॉक कर दिया। इसी खुन्नस में हैवान ने छात्रा पर एसिड अटैक कर दिया। वहीं, गुरुवार को पुलिस पूछताछ में कई अहम तथ्य सामने आए हैं।

लखनऊ के चौक इलाके की निवासी 20 वर्षीय छात्रा बुधवार (3 जुलाई) को सुबह करीब साढ़े छह बजे लोहिया पार्क के पास अपने मौसेरे भाई से मिलने गई थी। इसी दौरान एक शोहदे ने छात्रा से बातचीत करने की कोशिश की। विरोध करने पर शोहदे ने छात्रा और उसके मौसेरे भाई पर एसिड अटैक कर दिया। इससे छात्रा और उसका भाई झुलस गया। पुलिस की सर्विलांस टीम ने गुरुवार देर रात आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी अभिषेक छात्रा के मौसेरे भाई का दोस्त है। दोनों लखीमपुर के रहने वाले हैं। 

छह सिम खरीदे और सभी से पीड़िता को परेशान किया

डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार ने बताया कि आरोपी से छह सिम बरामद हुए। उसने अलग-अलग आईडी पर सिम लिए थे। जैसे ही छात्रा उसका एक नंबर ब्लॉक करती, वह दूसरे से कॉल और मैसेज भेजने लगता। इस पर छात्रा ने ये सारे नंबर ब्लॉक कर दिए। आरोपी पुलिस पूछताछ में बोला, जब छात्रा ने रिस्पांस नहीं दिया तो वह खुन्नस रखने लगा। दो दिन पहले साजिश रची। उसे सिर्फ मौके का इंतजार था। बुधवार सुबह वह छात्रा के घर के पास पहुंचा। उसके निकलते ही वह पीछा करते हुए लोहिया पार्क तक पहुंच गया। पुलिस के मुताबिक कॉल डिटेल और भेजे गए मैसेज अहम साक्ष्य हैं।

एसिड कहां से लिया गया, जांच जारी

अभिषेक के पास से एक बोतल सल्फ्यूरिक एसिड कंसन्ट्रेटेड व एक बोतल हाइड्रोजन पैरॉक्साइड सॉल्यूशन बरामद हुआ है। उसने दोनों को मिलकर तीसरी बोतल में भरकर अटैक किया था। उसने अब तक यह नहीं बताया है कि एसिड कहां लिया। सूत्रों के मुताबिक उसे किसी लैब से एसिड मिला। पुलिस इसकी तफ्तीश कर रही है।

आरोपी की अस्पताल से छुट्टी, भेजा गया जेल

पुलिस मुठभेड़ में दाएं पैर में गोली लगने पर आरोपी को ट्रॉमा में भर्ती कराया गया था। एसीपी चौक राजकुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को उसे डिस्वार्ज कर दिया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है। 

 

Tags:    

Similar News