Vande Bharat Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, गोरखपुर से जाने वाली वन्दे भारत नहीं जाएगी प्रयागराज, ये बड़ी वजह आई सामने

Vande Bharat Train News: गोरखपुर से चलकर रायबरेली के रूट से होते हुए प्रयागराज जाने वाली वन्दे भारत ट्रेन आगामी कुछ दिनों के लिए रद्द रहेंगी।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-27 15:40 IST

Vande Bharat News (Photo Social Media)

Lucknow News: गोरखपुर से चलकर रायबरेली के रूट से होते हुए प्रयागराज जाने वाली वन्दे भारत ट्रेन आगामी कुछ दिनों के लिए रद्द रहेंगी। अब ये ट्रेन गोरखपुर से चलकर लखनऊ तक ही जाएगी। कुम्भ के कारण हैवी ट्रैफिक की वजह से रोक लगा दी गई है। प्रभाव रूप से आज से ही इसे लागू कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि 4 फरवरी के बाद फिर से वन्दे भारत ट्रेन चालू कर दी जाएगी। रायबरेली के स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन ने बताया कि वन्दे भारत ट्रेन गोरखपुर से सीधा लखनऊ जाएगी। महाकुम्भ और हैवी ट्रैफिक को देखते हुए रायबरेली रोड पर ये ट्रेन अब नहीं आएगी। आगामी कुछ दिनों तक भीड़ ज्यादा होने के कारण लखनऊ तक के लिए ही वन्दे भारत ट्रेन को डायवर्ट किया गया है।

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मुख्यालय के सीपीआरओ ने बताया कि मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी जैसे अमृत स्नान पर्व को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। वन्दे भारत गोरखपुर से चलकर कुछ दिनों के लिए लखनऊ तक ही जाएगी। आगामी अमृत स्नान पर्व की वजह से अधिक भीड़-भाड़ होने की वजह से ट्रेन प्रयागराज के लिए ये वन्दे भारत ट्रेन रद्द रहेगी।

गोरखपुर से कब छूटती है वन्दे भारत

बता दें कि गोरखपुर से प्रयागराज तक के लिए चलने वाली वन्दे भारत गाड़ी नंबर 22549 सप्ताह के 6 दिन गोरखपुर जंक्शन से PRYJ प्रयागराज जंक्शन तक चलती है। ये ट्रेन गोरखपुर जंक्शन से 06:05 बजे निकलती है और 01:35 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचती है। 22549 ट्रेन, कुल 7hr 30min में यह सफर तय करती है। इस दौरान यह 7 स्टेशनों पर रुकती है।

क्या है रूट

गोरखपुर से प्रयागराज तक के लिए चलने वाली वन्दे भारत गोरखपुर जंक्शन, बस्ती, आयोध्या,

मौनी अमावस्या कब है

पंचांग के मुताबिक मौनी अमावस्या की तिथि का प्रारंभ 28 जनवरी को रात 07 बजकर 35 मिनट पर हो रहा है। वहीं इस तिथि का समाप्ति 29 जनवरी को शाम को 06 बजकर 05 मिनट पर होगा। ऐसे में मौनी अमावस्या का पर्व इस साल 29 जनवरी को मनाया जा रहा है।

बसंत पंचमी कब है

पंचांग के मुताबिक इस साल बसंत पंचमी तिथि की शुरुआत 02 फरवरी को सुबह 09 बजकर 14 मिनट पर हो रही है। वहीं, इस तिथि का समाप्ति अगले दिन यानी 03 फरवरी को सुबह 06 बजकर 52 मिनट पर होगा। सनातन धर्म में उदया तिथि का विशेष महत्व है। ऐसे में देशभर में वसंत पंचमी का त्योहार 02 फरवरी को मनाया जाएगा।

Tags:    

Similar News