Lucknow News: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से फिर दहला लखनऊ! किसान पथ पर हाई-वे के किनारे पड़ा मिला शव, गले में मिले चोट के निशान

Lucknow News: लखनऊ के चिनहट इलाके में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद लगातार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए थे।;

Update:2025-03-06 10:49 IST

Lucknow News Today Property Dealer Murder

Lucknow Crime News: बीते दिनों लखनऊ के चिनहट इलाके में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद लगातार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए थे। इसी बीच राजधानी लखनऊ के PGI थाना क्षेत्र में किसान पथ के पास बुधवार देर रात एक और प्रॉपर्टी डीलर का शव बरामद हुआ। तेजी से सामने आ रही हत्याओं के मामले से लखनऊ पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

युवक के गले पर मिले चोट के निशान, गला रेतने की जताई जा रही आशंका

पीजीआई थाने के इंस्पेक्टर ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि किसान पथ के किनारे बरामद हुए शव की पहचान 23 वर्षीय विनायक साहू के रूप में हुई है, जो कि डलौना गांव का रहने वाला है और प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव के गले पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे गला रेतकर हत्या करने व हत्या के बाद शव को हाईवे के किनारे फेकने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम ने आसपास लोगों से पूछताछ करने के साथ साथ सभी साक्ष्य प्राप्त किए और शव का पंचायतनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

देर रात दोस्त के साथ निकला था प्रॉपर्टी डीलर

स्थानीय लोगों से हुई पूछताछ में पता चला है कि बीती शाम मृतक विनायक साहू अपने दोस्त के साथ घर से निकला था और दोस्तों के साथ शराब भी पी, जिसके बाद देर रात उसका शव हाइवे के किनारे बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि टीम हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। हालांकि, परिजनों की ओर से अभी तक किसी पर भी आरोप नहीं लगाया गया है और न ही तहरीर दी गयी है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News