Politics News: दिनेश शर्मा का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले-कांग्रेस अल्पसंख्यकों के हित की नहीं तुष्टीकरण की करती है राजनीति

Politics News: बोले-कांग्रेस के राज में बदतर हुए अल्पसंख्यकों के हालात, कांग्रेस ने मुसलमानों को शिक्षा से दूर रखने का पाप किया। भाजपा ने की जनता के कल्याण और देश के विकास की राजनीति।

Report :  Network
Update:2023-10-20 22:32 IST

Politic News(Pic: Social Media)

Politics News: राज्यसभा संासद व उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डाक्टर दिनेश शर्मा ने कांग्रेस बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस पर वोटों के लिए अल्पसंख्यकों के हित चिन्तन के स्थान पर उनकी तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके 60 साल से अधिक के शासन में अल्पसंख्यकों की हालत बद से बदतर हो गई। कांग्रेस के बडे नेता चुनाव के समय धर्म विशेष के तथाकथित चुनावी नेताओं से मिलकर उस धर्म के लोगों के हितैषी होने का ढोंग कर वोट लेने में माहिर रहे हैं।

शिक्षा से दूर रखने का पाप भी कांग्रेस ने किया है-

अल्पसंख्यकों को शिक्षा से दूर रखने का पाप भी कांग्रेस ने किया है क्योंकि वह जानती थी कि अगर मुसलमान शिक्षित हो गया तो वह कांग्रेस को वोट नहीं देगा। इसके विपरीत भाजपा ने जाति धर्म की नहीं बल्कि जनता के कल्याण और देश के विकास की राजनीति की है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा ने मुसलमान बंधुओं की शिक्षा के लिए मदरसों का आधुनिकीकरण किया, जिससे कि उनके बच्चे भी शिक्षित जीवन की राह में आगे बढ सकें। भाजपा वोट की राजनीति नहीं करती है।

कांग्रेस ने देश को लूटा है

डा. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहने के दौरान देश को लूटा है। ये ऐसे बहुरूपिये की तरह व्यवहार करते हंै जो वोट के लिए तिलक लगाने, चुनाव के दौरान श्री हनुमान चालीसा पढ़ने, कोट के ऊपर जनेऊ पहनने, तथा नाना पक्ष की तरफ से अपना गोत्र बताने, चादर चढ़ाने और सर में टोपी लगाने का ढोंग बखूबी कर लेते हैं। ये जब चुनाव हार जाते हैं तो छुट्टी मनाने स्विटजरलैंड, इटली चले जाते हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के मतदाताओं आवाहन करते हुए कहा कि इस बार उनकी कांग्रेस पार्टी को हराकर फिर से उनके इटली और स्विटजरलैंड जाने का पुख्ता इंतजाम मतदाता कर दें।

सरकारी योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुंचाया है।

भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल सहित मध्य प्रदेश के सभी भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश शिवराज सरकार के विकास कार्यों की चर्चा देश भर में होती है। उन्होंने हरदा से भाजपा के प्रत्याशी कमल पटेल के लिए कहा कि वे कहीं भी रहें पर हरदा हमेशा उनके दिल में तथा उसका विकास उनकी पहली प्राथमिकता रहता है। यहंा का प्रत्याशी ऐसा है जो सही मायने में प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ सबका विकास और सबके लिए प्रयास को जमीन पर उतार रहा है। जाति धर्म से परे हटकर विकास करना उनकी प्राथमिकता रहा है। जनता के मन में उनके लिए जो स्नेह है उससे साफ है कि वे पहले से भी अधिक मतों से विजयी होने जा रहे हैं। भारी संख्या में उपस्थित अल्पसंख्यकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी योजनाओं में जाति और धर्म के आधार पर नहीं बल्कि गरीबों को आधार मानकर निष्पक्ष रूप में सरकारी योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुंचाया है।

फिर एक बार भाजपा सरकार बनवाने की अपील की

उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल के साथ कई स्थानों पर जनसंपर्क किया। रेहटा खुर्द गांव, जनपद हरदा मध्य प्रदेश में आयोजित विशाल जनसभा में, कुकरावद गांव, जनपद हरदा में आयोजित नुक्कड़ सभा में मातृशक्ति एवं क्षेत्र की जनता के साथ सीधे संवाद में, झुंडगांव, में जनसंपर्क अभियान में तथा मूंदड़ा में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित कर जनकल्याण एवं राष्ट्रनिर्माण हेतु मध्य प्रदेश में फिर एक बार भाजपा सरकार बनवाने की अपील की। इस अवसर पर हरदा विधानसभा के प्रत्याशी कृषि मंत्री कमल पटेल, भाजपा जिला हरदा महामंत्री देवी सिंह, उपाध्यक्ष मनिल शर्मा, ग्राम सरपंच संतोष कलम, मंडल अध्यक्ष नवनीत पराशर, हमजा खा, ईदू खा जी, शिफा, अनिल पटवारी, लीलाधर बाके व देवेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष नवनीत पाराशर, बलराम पाटिल, विनोद भिलाला, राजू ढोके, नीरज टाले, जवाहर टाले, नितिन सिटोके, नीरज सितोके, दिनेश, गणेश सिटोकेजी, चंद्रकांत, दिनेश अग्रवाल, विनोद, राजेंद्र शर्मा, नरेंद्र भाटी, राजेश बिजगोने, गणेश, रोहित खाट्रे आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News