Lucknow News: सपा के प्रतिनिधिमंडल ने अमन के परिवार को सौंपा दो लाख का चेक, भाजपा विधायक ने दी एक लाख की नकदी
Lucknow News: परिवार को आर्थिक मदद सौंपने के दौरान सांसद आरके चौधरी ने कहा कि निर्दोष अमन गौतम को पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया गया जिससे अमन की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई।
अमन को पुलिस ने किया प्रताड़ित- सांसद
परिवार को आर्थिक मदद सौंपने के दौरान सांसद आरके चौधरी ने कहा कि निर्दोष अमन गौतम को पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया गया जिससे अमन की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। पीड़ित परिवार गरीब और दलित है इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पीड़ित परिवार की न कोई मदद की और न ही दोषियों पर अभी तक कोई कठोर कार्रवाई की। आगे उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार दलित-पिछड़ा विरोधी है जो कि बाबा साहब के संविधान को नहीं मानती है इसलिए पीड़ित परिवार की अभी तक कोई मदद नहीं की। अमन गौतम की पत्नी रोशनी गौतम और बहन सुधा गौतम समेत सभी परिजनों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार प्रकट किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष से परिवार ने मुलाक़ात करने की इच्छा व्यक्त की।
प्रतिनिधिमंडल ने समाजवादी पार्टी की तरफ से परिवार की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और सरकार से इस घटना की उच्चस्तरीय जाँच व दोषियों पर कार्रवाई करने के साथ पीड़ित परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में आरके चौधरी के साथ जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत, महानगर अध्यक्ष फाकिर सिद्दीकी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अनुराग भदौरिया, समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, निखिल कनौजिया, मोहित पाल, अभिजीत यादव, मोहम्मद फरहान शामिल रहे।